खेती के नवीन प्रयोग से किसान बढ़ा सकते हैं अपनी आय:डॉ संजय कुमार

लखनऊ, उजाला सिटी। फल, फूल और औषधीय पौधों की खेती कर किसान अपनी आय बढ़ा सकते हैं। यह बातें सीएसआईआर– एनबीआरआई, लखनऊ ने अपने संस्थापक प्रोफ़ेसर कैलाश नाथ कौल की स्मृति में आयोजित व्याख्यान में कृषि एवं मंत्रालय के कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग के कृषि वैज्ञानिक चयन मंडल के अध्यक्ष डॉ. संजय कुमार ने मुख्य अतिथि के रूप में कही | उन्होंने भारत में हींग की खेती, पूर्वोत्तर में सेब की खेती, हिमाचल में वास्तविक दालचीनी की खेती तथा सजावटी पुष्पों में नए फूलों की खेती जैसी नवीन शुरुआतों की चर्चा भी की जिनके माध्यम से किसानों की आय भी बढ़ रही है। इस अवसर पर डॉ. संजय कुमार ने सतत जैव आधारित अर्थव्यवस्था में पौधों के महत्व पर भी बोला। उन्होंने कहा कि पद्मभूषण प्रोफेसर कैलाश नाथ कौल एक महान भारतीय वनस्पतिशास्त्री, प्रकृतिप्रेमी एवं सफल कृषि वैज्ञानिक थे जिनको बागवानी, वन्यजीव, पेड़ पौधों से काफी लगाव था। प्रो. कौल ने ही राष्ट्रीय वनस्पति उद्यान की वर्ष 1948 में स्थापना की जिसे बाद में वर्ष 1953 में सीएसआईआर-राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान कर दिया गया| इसके अलावा प्रो. कौल ने भारत के बाहर विभिन्न देशों जैसे श्रीलंका, इंडोनेशिया, थाईलैंड, जापान, फिलिपींस आदि में भी वनस्पति उद्यानों की स्थापना में अपना सहयोग दिया |
कार्यक्रम का प्रारंभ प्रोफेसर कैलाश नाथ कॉल को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ हुआ | संस्थान के निदेशक प्रो डॉ. अजित कुमार शासनी ने अपने स्वागत सम्बोधन में कार्यक्रम में पधारे अतिथियों एवं श्रोताओं का स्वागत करते हुए प्रो. कौल के योगदान का उल्लेख किया। उन्होने कहा कि आज का सीएसआईआर-एनबीआरआई आज जिस नींव पर खड़ा है उसका निर्माण प्रो. कौल के विचारों से हुआ है।
डॉ. संजय कुमार ने अपने व्याख्यान में देश के आत्म निर्भर होने की दिशा में किये जा रहे प्रयासों का उल्लेख करते हुए कहा कि भविष्य में इस दिशा में कुछ क्षेत्रों का महत्वपूर्ण योगदान रहने वाला है जिनमें बायोफार्मा, बायो रिसर्च, बायो इंडस्ट्री, बायो-एग्री एवं बायो आई टी प्रमुख हैं. इन क्षेत्रों में किये जा रहे अपने प्रयासों के माध्यम से न केवल अगली पीढी के उत्पाद बनाने में मदद मिलेगी अपितु विभिन्न क्षेत्रों में आत्म निर्भरता भी प्राप्त होगी. उन्होंने इस सन्दर्भ में विभिन्न जैव-संसाधनों के उचित प्रयोग की दिशा में आने वाली चुनौतियों विशेषकर जैव संसाधनों की मात्रा एवं गुणवत्ता सुनिश्चित करना, भूमि का सदुपयोग, मूल्य वर्धन प्रक्रिया, प्रसंस्करण एवं पैकिंग तथा बाजार से संबंध स्थापित करने में आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए उचित रणनीतियां बनाने पर चर्चा की. इस अवसर पर उन्होंने संसथान से अपने पुराने संबंधों की चर्चा करते हुए वैज्ञानिकों का आवाहन किया कि वह ऐसे शोध कार्यों पर अधिक ध्यान दें जिनके लाभ आम जनता एवं उद्योगों तक पहुँचाया जा सके |
कार्यक्रम के अंत में संस्थान के मुख्य वैज्ञानिक डॉ. एस के तिवारी ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया |

लखनऊ में किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी के 25वें एक्सक्लूसिव शोरूम का शुभारंभ

लखनऊ, उजाला सिटी। ज्वेलरी इंडस्ट्री में एक जाना-माना नाम, किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी ने लखनऊ स्थित आलमबाग में अपने दूसरे एक्सक्लूसिव शोरूम का भव्य उद्घाटन किया है। यह उत्तर प्रदेश में किसना का 7वाँ और भारत में 25वाँ शोरूम है। आलमबाग के प्रमुख क्षेत्र में स्थित यह शोरूम लक्ज़री ज्वेलरी में उत्कृष्टता और नवीनता के प्रति किसना के समर्पण को बखूबी दर्शाता है। उद्घाटन समारोह में श्री घनश्याम ढोलकिया, फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर, हरि कृष्णा ग्रुप, और श्री पराग शाह, डायरेक्टर, किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वैलरी की गरिमामयी उपस्थिति दर्ज की गई।

किसना के 25वें शोरूम का उद्घाटन भारत के ज्वेलरी परिदृश्य में वैभव और परिष्कार के एक नए अध्याय का प्रतीक है। इसके प्रत्येक शोरूम को इस प्रकार डिज़ाइन किया गया है कि यह परंपरा को आधुनिकता के साथ सहजता से मिश्रित करे। यह लक्ज़री के प्रति किसना की प्रतिबद्धता की जीती-जागती मिसाल है। अपनी शानदार डिज़ाइन्स और बेजोड़ शिल्प कौशल के साथ, किसना देश भर में ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है।

एक्सक्लूसिव स्टोर के लॉन्च पर ख़ुशी व्यक्त करते हुए, घनश्याम ढोलकिया, फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर, हरि कृष्णा ग्रुप, ने कहा, “लखनऊ के आलमबाग में हमारे 25वें शोरूम का उद्घाटन, उत्कृष्टता के प्रति हमारे अटूट समर्पण को दर्शाता है। भारत में अपनी उपस्थिति का विस्तार करने के साथ ही, हम ग्राहकों को नायाब सुंदरता और परिष्कार की पेशकश करते हुए लक्ज़री ज्वेलरी खरीदने के श्रेष्ठतम अनुभव प्रदान करने के लिए दृढ़ हैं। हमारे ‘हर घर किसना’ के दृष्टिकोण के साथ, हमारा लक्ष्य भारत में सबसे तेजी से बढ़ने वाला डायमंड ज्वेलरी ब्रांड बनना और प्रत्येक महिला के उत्तम डायमंड ज्वेलरी खरीदने के सपने को पूरा करना है।”

पराग शाह, डायरेक्टर, किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वैलरी, ने कहा, “लखनऊ में अपने 25वें शोरूम का भव्य उद्घाटन हमारे लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। यह स्टोर उत्कृष्टता के प्रति हमारी दृढ़ प्रतिबद्धता को उजागर करने का माध्यम बन गया है। प्रत्येक शोरूम लक्ज़री ज्वेलरी की खरीदारी को पुनः परिभाषित करता है, और साथ ही ग्राहकों को सुंदरता और परिष्कार के अद्वितीय अनुभवों की पेशकश करता है। ‘एक समय में एक शोरूम’ के माध्यम से हमारा उद्देश्य किसना की पहचान और विरासत को बनाए रखना है।”

किसना का दृढ़ संकल्प सिर्फ अपनी उपस्थिति का विस्तार करना ही नहीं है, बल्कि समाज के प्रति एक जिम्मेदार व्यक्तित्व रखने के साथ , जरुरतमंदो को सेवाएं प्रदान करना भी है और इन्ही सेवाओं के अंतर्गत किसना ने कई वंचित व्यक्तियों को सिलाई मशीनें वितरित की है ताकि उन्हें उनकी स्थायी आजीविका प्रदान की जा सके। इसके अलावा, ब्रांड सामाजिक जिम्मेदारी और पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को भी बखूबी समझता है। इस प्रकार, यह जरूरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध कराने और शोरूम में अपने ग्राहकों द्वारा की गई प्रत्येक खरीदारी पर एक पौधा लगाने की अपील करता है।

रालोद के अंबुज पटेल ने राजनाथ के लिए मांगा वोट

लखनऊ, उजाला सिटी। राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश महासचिव अम्बुज पटेल के द्वारा आज लखनऊ लोकसभा क्षेत्र के यदुनाथ सान्याल वार्ड के कटरा मकबूल गंज क्षेत्र में एनडीए प्रत्याशी राजनाथ सिंह के समर्थन में ”घर-घर गली-गली” प्रचार प्रसार कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें घर-घर जाकर राष्ट्रीय लोक दल लखनऊ के कार्यकर्ताओं ने एन डी ए प्रत्याशी के लिए वोट मांगा और एनडीए प्रत्याशी राजनाथ सिंह को भारी वोटो से जिताने की अपील की।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष राम सेवक रावत, श्रम प्रकोष्ठ के महासचिव महेशपाल धनगर ,प्रोफेशनल मंच के सचिव मुकेश वर्मा ,प्रोफेशनल मंच के लखनऊ के महानगर अध्यक्ष ऋषभ गुप्ता ,एवं युवा लोक दल के पूर्व प्रदेश सचिव सुमित सिंह, पवन तिवारी,अंकित यादव का सहयोग प्राप्त हुआ।
प्रचार प्रसार कार्यक्रम में यदुनाथ सान्याल वार्ड के भारतीय जनता पार्टी के शक्ति केंद्र प्रभारी संजू पांडे एवं नगर निगम के पार्षद दल के उप नेता सदन सुशील तिवारी पम्मी जी भी साथ में उपस्थित रहे।

रजनीश कुमार मिश्र बने प्रदेश अध्यक्ष

अटल सेना चला रही मतदाता जागरूकता अभियान
लखनऊ, उजाला सिटी। अटल सेना संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष पीडी त्रिपाठी ने रजनीश कुमार मिश्र को अटल सेना का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है।
नियुक्ति पत्र जारी करते हुए उन्होंने बताया कि राष्ट्र सुरक्षा, देशभक्ति, देश की एकता- अखण्डता, अपराधमुक्ति और सनातन संस्कृति की रक्षा के लिए कार्यरत संगठन इस समय लोकसभा चुनावों मे सक्रिय भूमिका निभा रहा है। सुल्तानपुर के मूल निवासी रजनीश कुमार मिश्र की संगठन के प्रति निष्ठा व ईमानदारी देखते हुए इन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी है। अटल सेना
के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा की संगठन कार्यकर्ता हर क्षेत्र में अधिक से अधिक मतदान कराने का अभियान चला रहे हैं।
रजनीश कुमार मिश्र के प्रदेश अध्यक्ष मनोनयन पर उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई है।
इस मौके पर ओम प्रकाश दुबे, सुजीत कुमार मिश्र, अजीत कुमार मिश्र, वैभव मिश्र, देवांश, डा.शिल्पी, सुजीत कुमार सिंह, हर्ष सिंह और नरही भाँटी सुल्तानपुर के शिव हनुमान मन्दिर के वरिष्ठ कार्यकर्ता संजय मिश्र आदि उपस्थित रहे।

स्व बागेश्वरी प्रसाद श्रीवास्तव की पुण्य तिथि पर कार्यक्रम का आयोजन

लखनऊ, उजाला सिटी। शांति सेवा संस्थान द्वारा संस्थान के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय बागेश्वरी प्रसाद श्रीवास्तव की 7 वीं पुण्यतिथि पर लखनऊ में स्थित श्री राधा रमन बिहारी मंदिर इस्कॉन टेंपल के प्रांगण में प्रसाद वितरण का कार्यक्रम सायं 7:30 बजे से रखा गया जिसमें काफी संख्या में मंदिर में दर्शन हेतु आने वाले श्रद्धालु तथा भक्तों द्वारा प्रसाद ग्रहण किया गया इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष कमलेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा बताया गया की बाबूजी की पुण्यतिथि पर प्रतिवर्ष इसी तरह का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है l यह भी अवगत कराया गया कि उनकी प्रथम पुण्यतिथि पर जनपद जौनपुर स्थित उनके पैत्रिक आवास ग्राम सभा बंगालीपुर मैं फ्री मेडिकल कैंप एवं प्रीति भोज का आयोजन किया गया था, जिसमें कैंप में कई विशेषज्ञ चिकित्सा अधिकारियों की टीम द्वारा क्षेत्र के सैकड़ो लोगों का मेडिकल चेकअप एवं उपचार किया गया था तथा क्षेत्र एवं जनपद के कई सम्मानित लोग प्रीतिभोज में उपस्थित हुए थे। इस अवसर पर उपस्थित विमलेश कुमार श्रीवास्तव, अजीत कुमार, पुनीत कुमार, संस्थान की सचिव आरती श्रीवास्तव, रेखा श्रीवास्तव, सीमा श्रीवास्तव, नीलम, कृतिका, तृप्ति, अमित, अतुल, अंशुल एवं गौरव आनंद जी के साथ-साथ कई लोगों द्वारा प्रसाद वितरण में सहयोग किया गया l

मोदी का अहंकार भाजपा की हार: लोकदल

लखनऊ, उजाला सिटी। लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सुनील सिंह ने देश के प्रधानमंत्री की भाषा पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए चुनावी सभा में कहा है कि चुनाव प्रचार में मोदी की भाषा ओर शैली मोदी को प्रधानमंत्री नहीं दिखाती ।उनकी भाषा में अहंकार दिखाई दे रहा है। मोदी जी की अहंकार की भाषा भाजपा के हार की गारंटी बनती जा रही है। मोदी जी जितना ज़्यादा झूठ बोलेंगे भाजपा उतनी ज़्यादा सीटें हारेगी। 2024 के चुनाव में मोदी निश्चित रूप से जनता के मुद्दों से भटक गये है शायद यह उनकी होती हार की बोखलाहट की पहचान है।सुनील सिंह ने कहा है कि चुनाव से पहले भाजपा ने मीडिया के ज़रिए 4 सौ सीटें जीतने का नारा देकर जनता पर दबाव बनाने की कोशिश कर रही है। लेकिन तीसरे चरण के चुनाव आते-आते जनता ने भाजपा के इस पैतरे की हवा निकाल दी है.और समझ चुकी है । बीजेपी का खेमा भी डेढ़ सौ सीटें नहीं जोड़ पा रहा है। युवाओं और महिलाओं में बेरोजगारी और महंगाई पर भाजपा सरकार के खिलाफ़ काफी गुस्सा दिख रहा है।2024 के लोकसभा चुनाव केवल चुनाव नहीं है। केवल सरकार चुनने या मोदी सरकार को बदलने का चुनाव नहीं है। यह चुनाव देश की दिशा बदलने, देश के स्वभाव को बदलने ओर बिगड़ी पहचान को संवारने के लिए चुनाव हैं।किसानों का उनका हक और एमएसपी का अधिकार दिलाने का चुनाव है।

ताज़ा ख़बरें