उजाला सिटी न्यूज़
उत्तर प्रदेश
भदोही
11/01/2026
रिपोर्टर - के के उपाध्याय
भदोही,उजाला सिटी। आज दिनांक 11 जनवरी 2026 को अभिमन्यु मांगलिक, पुलिस अधीक्षक भदोही के नेतृत्व में शुभम अग्रवाल, अपर पुलिस अधीक्षक भदोही, क्षेत्राधिकारी सहित समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण द्वारा सरपतहां शॉर्ट रेंज फायरिंग बट पर स्मॉल आर्म्स से फायरिंग का अभ्यास किया गया।
फायरिंग अभ्यास का उद्देश्य पुलिसकर्मियों की निशानेबाजी क्षमता, आत्मविश्वास एवं हथियार संचालन कौशल को और अधिक सुदृढ़ बनाना रहा। अभ्यास के दौरान लक्ष्य पर सटीक निशाना लगाने, सांस पर नियंत्रण, ट्रिगर कंट्रोल तथा दबाव की स्थिति में सही निर्णय लेने जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं पर विशेष ध्यान दिया गया।
इस प्रशिक्षण में पिस्तौल सहित विभिन्न हथियारों से नियमित फायरिंग कराई गई, जिसमें निशानेबाजी, गति नियंत्रण, ट्रिगर कंट्रोल एवं फॉलो-थ्रू जैसे मूलभूत सिद्धांतों का अभ्यास शामिल रहा। साथ ही आपातकालीन परिस्थितियों एवं तनावपूर्ण हालात में सटीक फायरिंग की तकनीकों पर भी बल दिया गया।
भीड़ नियंत्रण की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए पुलिसकर्मियों को आंसू गैस के प्रयोग का भी प्रशिक्षण दिया गया। संपूर्ण फायरिंग अभ्यास वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की देखरेख में सुरक्षा मानकों का पूर्ण पालन करते हुए संपन्न कराया गया।
यह अभ्यास केवल प्रशिक्षण का हिस्सा नहीं, बल्कि पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के बीच आत्मविश्वास, अनुशासन और तत्परता को बढ़ाने का एक प्रभावी मंच भी सिद्ध हुआ।