गुंडा एक्ट के तहत जिला बदर किए गए दो अभियुक्त

कोतवाली पुलिस ने अभियुक्तों के निवास स्थान पर उक्त आदेश का कराया उद्घोषणा, डुग-डुगी बजवाकर निर्गत आदेश की प्रति को किया चस्पा 
 
 
भदोही,उजाला सिटी न्यूज़। एसपी अभिमन्यु मांगलिक के निर्देशन में जनपद में चुस्त-दुरुस्त कानून व्यवस्था के दृष्टिगत जनपदीय पुलिस द्वारा शातिर, मनबढ व अभ्यस्त अपराधियों के विरुद्ध लगातार प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। गुरुवार की रात कोतवाली पुलिस द्वारा दो जिला बदर हुए अभियुक्तों के निवास स्थान पर उक्त आदेश का उद्घोषणा कर एवं डुग-डुगी बजवाकर निर्गत आदेश की प्रति चस्पा किया।
इस दौरान कोतवाली भदोही व थाना सुरियावां क्षेत्र के अंतर्गत अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहते हुए राहगीरों से मोबाइल छिनैती, बाइक चोरी, लूट तमंचा साथ लेकर चलने व आमजन को धमकाने आदि के संबंध में अभियुक्त संदीप कुमार विश्वकर्मा पुत्र रमाशंकर विश्वकर्मा निवासी सुल्तानापुर कोतवाली भदोही व राजन चौहान पुत्र देवानंद चौहान निवासी नई बाजार कोतवाली भदोही के विरुद्ध मुकदमा दर्ज है। सामान्य जनता में भय एवं आतंक व्याप्त कर गुंडागर्दी करने वाले इन दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध स्थानीय कोतवाली पुलिस के प्रभारी पैरवी के फलस्वरूप अपर जिला मजिस्ट्रेट (वित्त एवं राजस्व) कुंवर वीरेंद्र मौर्य द्वारा यूपी गुंडा नियंत्रण अधिनियम के तहत 6 माह के लिए जिला बदर घोषित किया गया है। प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा आज अभियुक्त के निवास स्थान नई बाजार व सुल्तानपुर कोतवाली व जनपद भदोही पर आदेश की उद्घोषणा कर एवं डुग-डुगी बजवाकर आदेश की प्रति चस्पा किया गया। जिला बदर अवधि के दौरान जनपद में निवासित पाए जाने पर अभियुक्तों को गिरफ्तार नियमानुसार किया जाएगा।