भारत टेक्स-2025 के लिए भेजें जाने लगे हैं कालीनों के सैंपल

 

 

संवाददाता - सुभाष उपाध्याय (उजाला सिटी)

 

14 से 17 फरवरी के बीच नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा यह प्रदर्शनी

 

भदोही, उजाला सिटी न्यूज। भारत टेक्स-2025 का 14-17 फरवरी के बीच नई दिल्ली के भारत मंडपम और ग्रेटर नोएडा के इंडिया कार्पेट एक्सपो सेंटर और मार्ट में किया जाना है। कालीन नगरी भदोही से काफी संख्या में कालीन निर्यातक इस प्रदर्शनी में प्रतिभाग करेंगे।

भारत टेक्स एक वैश्विक वस्त्र आयोजन है। इस प्रदर्शनी का आयोजन वस्त्र मंत्रालय के समर्थन से और वस्त्र निर्यात संवर्धन परिषदों (ईपीसी) के संघ द्वारा किया जाता है। इस प्रदर्शनी में गृह साज-सज्जा, तकनीकी वस्त्र, कालीन उद्यमियों द्वारा अपने-अपने उत्पादों को प्रदर्शित करेंगे। आयोजकों की मानें तो इस प्रदर्शनी में 110 देशों के 5000 से ज्यादा प्रदर्शक, 6000 अंतर्राष्ट्रीय खरीदार और एक लाख 20 हजार से ज्यादा आगंतुकों के आने की उम्मीद है। भदोही के कालीन निर्यातकों ने भारत टेक्स में प्रतिभाग के लिए अपने स्टालों की बुकिंग कराई है। जिसके लिए कालीनों के नए-नए सैंपल तैयार कराए गए हैं। जिसे प्रदर्शनी में प्रदर्शित करने के लिए नई दिल्ली भेजा जा रहा है।

 

इनसेट

 

मेले से होती है व्यापार की संभावना: परवेज अंसारी

 

कालीन निर्यातक परवेज अंसारी ने कहा कि कोई भी कालीन मेला हो हर फेयर से व्यापार की संभावना रहती है। उम्मीद किया जा रहा है कि भारत टेक्स कालीन निर्यातकों के लिए मिल का पत्थर साबित होगा। प्रदर्शनी में स्टाल लगाने वाले निर्यातकों को आर्डर मिलेगा। उन्होंने कहा कि अप्रैल में कालीन निर्यात संवर्धन परिषद (सीईपीसी) द्वारा भी इंडिया कार्पेट एक्सपो-2025 का आयोजन करने जा रही है। भदोही के कालीन निर्यातकों का इस आयोजन पर निगाह टिकी हुई है। भारत टेक्स के बाद निर्यातक इंडिया कार्पेट एक्सपो की तैया

री करेंगे।