उजाला सिटी न्यूज़
उत्तर प्रदेश
भदोही
10/03/2025
दुर्घटना में घायल बाइक चालक का एमबीएस अस्पताल में चल रहा इलाज
भदोही,उजाला सिटी न्यूज़। कोतवाली क्षेत्र के डुडवाधर्मपुर गांव के पास रविवार की रात तेज रफ्तार कार ने बाइक में पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दी। जिसके चलते बाइक पर सवार महिला की मौत हो गई। जबकि बाइक चला रहे उनके पति गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका इलाज एमबीएस अस्पताल में चल रहा है।
जनपद के सुरियावां थाना क्षेत्र बहुता गांव निवासी शेषनाथ गौतम (64 वर्ष) बाइक से अपनी पत्नी सुमारी देवी (60 वर्ष) के साथ शाम के समय भदोही में स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती अपने किसी रिश्तेदार को देखने के लिए आए थे। रात के समय वें मरीज को देखकर घर जा रहे थे। जैसे ही वह उक्त स्थान पर पहुंचे थे कि पीछे से आ रही कार ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसके चलते पति-पत्नी दोनों ही गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर भीड़ लग गई। ग्रामीणों द्वारा इसकी कोतवाली पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल पति-पत्नी को इलाज के लिए एंबुलेंस से एमबीएस अस्पताल भेजा। जहां पर चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल महिला के पति का एमबीएस अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना की जानकारी होते ही मृतका के परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।