उजाला सिटी न्यूज़
उत्तर प्रदेश
भदोही
14/01/2026
रिपोर्टर - के के उपाध्याय
भदोही,उजाला सिटी। जनपद भदोही के हरिहर नाथ मंदिर में चल रहे माता काली के आयोजन में माता काली दर्शन पूजन कर आशीर्वाद लेते पूर्व ब्लॉक प्रमुख देवमणि दुबे जी साथ में समाज के तमाम संभ्रांत जन उपस्थित रहे बताते चले हरिहर नाथ मंदिर में बहुत ही भव्य व दिव्य माता काली के मंदिर का निर्माण होकर दिव्य मूर्ति स्थापित है एक तरफ बाबा भोले के रूप में बाबा हरिहरनाथ विराजमान है तो दूसरे तरफ माता काली प्रतिष्ठित हुई यह जनपद भदोही के मुख्यालय ज्ञानपुर वासियों के लिए बड़े ही सौभाग्य की बात है