अभिनंदन समारोह में बोले विधायक विपुल दुबे क्षेत्र का होगा चौमुखी विकास, जनसमस्याओं के समाधान का मिला आश्वासन

रिपोर्टर - के के उपाध्याय 

भदोही,उजाला सिटी। क्षेत्र के सुभाष नगर बाजार में रविवार को आयोजित अभिनंदन समारोह में मुख्य अतिथि विधायक विपुल दुबे ने कहा कि जनता ने उन्हें जो मान-सम्मान दिया है, उसके लिए वे सदैव आभारी रहेंगे और क्षेत्र की सेवा के लिए हर समय तत्पर रहेंगे।

उन्होंने कहा कि पिछले 25 वर्षों में जो विकास कार्य नहीं हो सके, उन्हें केवल एक वर्ष में गति दी गई है। क्षेत्र की प्रमुख मांग डेंगूपुर–रामपुर पुल को शासन से हरी झंडी मिल चुकी है तथा इसके लिए धन भी स्वीकृत होकर खाते में आ गया है। इसके अलावा क्षेत्र की लंबी नहर की सड़क को भी स्वीकृति मिल चुकी है।

विधायक ने बताया कि क्षेत्र में विश्वविद्यालय की स्थापना होने जा रही है, जिससे युवाओं को शिक्षा के लिए अन्य जनपदों में नहीं जाना पड़ेगा। साथ ही मेडिकल कॉलेज की स्थापना से स्वास्थ्य सुविधाओं में भी बड़ा सुधार होगा। उन्होंने कहा कि समाज सेवा और राष्ट्र सेवा से बढ़कर कोई तीर्थ नहीं है।

कार्यक्रम के दौरान जरूरतमंदों को गरम कपड़ों का वितरण किया गया, जिससे भीषण ठंड में लोगों को राहत मिलेगी। विधायक ने ऐसे पुनीत कार्यों में सभी से सहभागिता करने की अपील की।

विशिष्ट अतिथि योगेश मिश्रा व राहुल ने विधायक से कलापुर से सुघवै गांव तक आरसीसी सड़क निर्माण, सुभाष नगर में सामुदायिक शौचालय, तथा क्षेत्र के प्रमुख चौराहों पर हाई मास्क लाइट लगाने की मांग की, जिस पर विधायक ने शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।

कार्यक्रम के आयोजक पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य सुनील कुमार गौतम रहे। इस अवसर पर ग्राम प्रधान महेंद्र सिंह, राजन, राजकुमार बिंद, शिव प्रकाश सिंह, मुन्ना, रविशंकर बिंद, रामनारायण यादव, शिवजी यादव, संतोष गौतम, हरिओम, दीपक तिवारी सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के संभ्रांत नागरिक उपस्थित रहे।