उजाला सिटी न्यूज़
उत्तर प्रदेश
भदोही
08/03/2025
डीसीएम वाहन सहित भारी मात्रा में जर्दा व पान मसाला बरामद
ज्ञानपुर,भदोही,उजाला सिटी न्यूज़। थाना कोइरौना पुलिस टीम ने डीसीएम वाहन सहित भारी मात्रा में जर्दा व पान मसाला चोरी कर गायब करने के गिरोह में शामिल दो अभियुक्तों को गिरफतार कर लिया। साथ अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस ने ट्रक वाहन व चोरी के माल को बरामद कर लिया। जिसकी कुल अनुमानित कीमत 35 लाख रुपए की है। शनिवार को पुलिस लाइन सभागार में पत्रकारों से बातचीत के दौरान एसपी अभिमन्यु मांगलिक ने इसका खुलासा किया।
इस दौरान एसपी ने बताया कि 7/8 मार्च की रात्रि में सुजीत कुमार सिंह निवासी नोएडा ट्रांसपोर्टर एटीएस लॉजिस्टिक प्रोपराइटर द्वारा थाना कोइरौना पर सूचना दी गई कि उनकी ट्रांसपोर्ट कंपनी का चालक 27 फरवरी को कानपुर से पान मसाला व जर्दा लोड कर कोलकाता के लिए निकाला था। जिसे 3 मार्च को कोलकाता पहुंचना था लेकिन वहां नहीं पहुंचा। चालक का मोबाइल नंबर स्विच ऑफ बता रहा है। ट्रक वाहन में लगे जीपीएस से वाहन का लोकेशन थाना कोइरौना जनपद भदोही होने की जानकारी हो रही है। उन्होंने बताया कि सूचना पर तत्समय ही थाना कोईरौना पर आईपीसी की धारा-316(5) का अभियोग पंजीकृत करते हुए वाहन सहित माल बरामदगी के प्रयास सहित विधिक कार्रवाई प्रचलित की गई। दिए गए निर्देश के क्रम में एएसपी व सीओ के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कोइरौना मय हमराह पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रक में लगे जीपीएस की लोकेशन व वादी मुकदमा की निशानदेही पर आज प्रातः घटना का शीघ्र अनावरण करते हुए डीसीएम ट्रक वाहन सहित पान मसाला व जर्दा चोरी व बिक्री करने वाले गिरोह में शामिल दो अभियुक्तों विजय सिंह व उसके छोटे भाई महेंद्र सिंह पुत्र ब्रह्मदेव सिंह निवासी बेरवां पहाड़पुर थाना कोइरौना को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों के निशानदेही पर ग्राम गोपालापुर स्थित आरोपी के पंपिंग सेट के अहाते में बने कमरे से डीसीएम ट्रक व अलग-अलग सफेद बोरियों में 27 बॉक्स जर्दा व 101 बॉक्स पान मसाला तथा पान मसाला व जर्दा बिक्री का 48,500 रुपया नगद बरामद किया गया। बरामद वाहन व माल की कुल अनुमानित कीमत करीब 35 लाख रुपए है। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर पंजीकृत अभियोग में धारा-316(3), 318(4), 317(2) व 61(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी करते हुए अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही