उजाला सिटी न्यूज़
उत्तर प्रदेश
प्रयागराज
09/02/2025
संवाददाता - सुभाष उपाध्याय (उजाला सिटी)
प्रयागराज, उजाला सिटी न्यूज।भदोही,प्रयागराज एवं मिर्जापुर को जोड़ने वाला अस्थायी पीपा पुल एक माह के अंदर दो बार टूट चुका है, जिससे इस मार्ग पर आवागमन करने वाले यात्रियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। यह पुल महाकुंभ के कारण काफी विलंब से चालू हुआ था, लेकिन शुरू होने के मात्र दो महीनों में ही दो बार टूटने की घटना सामने आई है।पीपा पुल के ठेकेदार के अनुसार, महाकुंभ के लिए गंगा नदी में अतिरिक्त पानी छोड़ा गया है, जिससे यहां पर पीपा की संख्या कम पड़ गई। जलस्तर बढ़ने से पुल की संरचना प्रभावित हुई और वह टूट गया। हालांकि, जहां गंगा नदी में पानी कम है, वहां बोरी में बालू भरकर वैकल्पिक व्यवस्था की गई थी, लेकिन तेज जलधारा के कारण वह भी असफल हो गइ।इस पुल का टूटना कई यात्रियों के लिए परेशानी का कारण बन गया है, क्योंकि इससे भदोही, प्रयागराज, मिर्जापुर सहित मध्य प्रदेश के यात्रियों का सफर प्रभावित हुआ है। स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटकों को भी आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।पीपा पुल के ठेकेदार ने आश्वासन दिया है कि अगले दो दिनों के भीतर पुल को फिर से चालू कर दिया जाएगा। वैकल्पिक व्यवस्था पर भी काम किया जा रहा है ताकि भविष्य में इस तरह की समस्याओं से बचा जा सके। लेकिन बार-बार पुल टूटने की घटना से लोग प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं और स्थायी पुल निर्माण की माँग कर रहे हैं।