उजाला सिटी न्यूज़
उत्तर प्रदेश
भदोही
12/01/2026
रिपोर्टर - के के उपाध्याय
भदोही,उजाला सिटी। निदेशालय महिला कल्याण उत्तर प्रदेश, लखनऊ के आदेश के क्रम में जनपद भदोही में जिलाधिकारी महोदय, मुख्य विकास अधिकारी महोदय एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भदोही के निर्देशानुसार तथा जिला प्रोबेशन अधिकारी शत्रुधन कन्नौजिया के कुशल मार्गदर्शन में आज दिनांक 12 जनवरी 2026 को महिला कल्याण विभाग की टीम द्वारा विकास खण्ड डीघ की ग्राम पंचायत चकमन्दाता में बाल विवाह मुक्त भारत 100 दिवसीय अभियान के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान महिला कल्याण विभाग एवं चाइल्ड हेल्पलाइन टीम द्वारा बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, 2006 की विस्तृत जानकारी दी गई। उपस्थित जनसमूह को बताया गया कि बाल विवाह बच्चों के शारीरिक, मानसिक एवं बौद्धिक विकास को बाधित करता है, जिससे उनका सम्पूर्ण जीवन प्रभावित होता है। 18 वर्ष से कम आयु में विवाह करने वाली बालिकाओं में घरेलू हिंसा की आशंका अधिक होती है तथा उनके विद्यालय छोड़ने की संभावना भी बढ़ जाती है।
टीम द्वारा स्पष्ट किया गया कि बाल विवाह एक दंडनीय अपराध है। बाल विवाह कराने या उसमें संलिप्त पाए जाने पर 1 लाख रुपये तक का जुर्माना, 2 वर्ष तक का कठोर कारावास अथवा दोनों दंड का प्रावधान है। साथ ही यह भी बताया गया कि विवाह हेतु बालिका की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं बालक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष पूर्ण होना अनिवार्य है।
इस अवसर पर पंडित रामनरेश इंटरमीडिएट कॉलेज सहरवा में परियोजना समन्वयक, चाइल्ड हेल्पलाइन द्वारा उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बाल विवाह मुक्त भारत की शपथ दिलाई गई।
इसके अतिरिक्त महिला कल्याण विभाग के हब फॉर एम्पावरमेंट ऑफ वूमेन द्वारा कठपुतली प्रदर्शन के माध्यम से रोडवेज बस स्टैंड पर यात्रियों एवं कर्मचारियों को जागरूक करते हुए बाल विवाह मुक्त भारत की प्रतिज्ञा दिलाई गई तथा विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई, जिनमें प्रमुख रूप से—
मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना
वन स्टॉप सेंटर
बाल सेवा योजना
स्पॉन्सरशिप योजना
181 महिला हेल्पलाइन
निराश्रित महिला पेंशन योजना
शामिल रहीं।
मिशन शक्ति फेज–5.0 के अंतर्गत महिलाओं एवं बच्चों को त्वरित सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्राप्त निर्देशों के क्रम में आज गोपीगंज रेलवे स्टेशन, माधोसिंह रेलवे स्टेशन एवं भदोही रेलवे स्टेशन पर वन स्टॉप सेंटर, चाइल्ड हेल्पलाइन एवं एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम के संयुक्त तत्वावधान में औचक ड्राइव संचालित की गई। इस दौरान लोगों को 112, 1098 एवं 181 हेल्पलाइन नंबरों के बारे में जागरूक किया गया।
कार्यक्रम में सखी वन स्टॉप सेंटर से केंद्र प्रबंधक क्षमा, केस वर्कर सोनी चौरसिया एवं अर्चना, चाइल्ड हेल्पलाइन से संरक्षण अधिकारी कु. मीना गुप्ता, महिला आरक्षी सहित जिला प्रोबेशन कार्यालय के कर्मचारी, सुपरवाइजर तथा बड़ी संख्या में महिला, पुरुष, बालक एवं बालिकाएं उपस्थित रहीं।