बसंत पंचमी गंगा घाट पर जुटी आस्था की भीड़ लगाई पूण्य की डुबकी

 
भदोही,उजाला सिटी।  गोपीगंज नगर व ग्रामीण क्षेत्रों मे  माघ माह का प्रमुख स्नान पर्व बसंत पंचमी सोमवार को हर्षोल्लास पूर्वक परम्परा गत ढंग से मनाया गया रामपुर गंगा घाट सहित अन्य प्रमुख घाटो पर बड़ी संख्या मे लोगों ने पूण्य की डुबकी लगाईl
स्नान दान के पर्व पर शुभ मुहूर्त मे गंगा मे डूबकी लगाने के लिए अधिकाशंतः लोग प्रयाग राज पहुच कर संगम मे स्नान कर पूण्य अर्जित किया वही जनपद,नगर व आसपास गांव के लोगों ने रामपुर, गुलौरी,चतुर्मुखी, बिहरोजपुर, बेरासपुर, जहागीरा बाद,भवानी पुर,बरजी, डेरवा आदि प्रमुख घाटो पर स्नान ध्यान व दान देकर पूण्य अर्जित कियाlस्नान के लिए प्रातःकाल से ही लोग गंगा घाट पहुचने लगे थे समय के साथ घाटो पर भीड़ बढ़ती गई l गंगा घाट पर पहुंच रहे लोगो ने पूण्य की डूबकी लगाकर दर्शन पूजन कियाlसुरक्षा के मद्दे नजर  महिला कांस्टेबल के साथ बड़ी संख्या पुलिस के जवान ड्यूटी पर लगाये गए थे