कैबिनेट मंत्री ने गन्ना विभाग के अधिकारी एवं बजाज शुगर मिल के अधिकारियों को तत्काल भुगतान करायें जाने के निर्देश दिए

               शैड्यूल के अनुसार भुगतान नही किया गया तो चीनी मिल प्रबन्धन के विरूद्ध कठोर आवश्यक कार्यवाही की जाने के निर्देश दिए 
 
मुजफ्फरनगर ,उजाला सिटी न्यूज़ ।  मंत्री विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग उत्तर प्रदेश सरकार  अनील कुमार की अध्यक्षता में आज विकास भवन के सभागार में बजाज की भेसाना शुगर मिल पर किसानों के बकाया गन्ना भुगतान को लेकर गन्ना विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
 
 बैठक में मंत्री  ने गन्ना विभाग के अधिकारियों एवं बजाज शुगर मिल के अधिकारियों को निर्देश दिए गन्ना किसानों का गन्ना मूल्य बकाया का भुगतान की तत्काल  आवश्यक कार्रवाई की जाए। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए शीघ्र की जाए। उन्होंने गन्ना विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गन्ना किसानों का बकाया धनराशि का भुगतान कराए जाने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
 जनपद की जनपद 8 चीनी मिलों द्वारा कुल देय 3150.39 करोड रू. के सापेक्ष 2875.16 करोड रूपये का भुगतान कर दिया गया है, जो कुल देय का 91.26 प्रतिशत है। चीनी मिल टिकौला द्वारा वर्तमान पेराई सत्र को शत-प्रतिशत भुगतान कर दिया गया है। जनपद की 07 चीनी मिलों द्वारा किये गन्ना मूल्य भुगतान पर संतोष व्यक्त किया गया परन्तु चीनी मिल भैसाना गन्ना मूल्य में फिसड्डी रहने के कारण चीनी मिल के अध्यासी को कड़ी फटकार लगाई गई तथा तत्काल बकाया भुगतान का शैड्यूल प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये। जिस पर चीनी मिल अध्यासी द्वारा बकाया भुगतान का शैड्यूल प्रस्तुत किया गया। शैड्यूल के अनुसार चीनी मिल भैसाना द्वारा कुल बकाया 283 करोड रू. के सापेक्ष माह अप्रैल में 46 करोड रू., माह मई से अगस्त तक प्रतिमाह 47-47 करोड रू तथा शेष 49 करोड रू. का भुगतान माह सितम्बर में किया जायेगा। चीनी मिल भैसाना के अध्यासी को निर्देश दिये गये कि यदि उनके द्वारा तय शैड्यूल के अनुसार भुगतान नही किया गया तो चीनी मिल प्रबन्धन के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।
बैठक में माननीय विधायक बुढ़ाना  राजपाल बालियान, पूर्व मंत्री योगराज सिंह, रालोद जिलाध्यक्ष श्री संदीप मलिक,जिलाधिकारी उमेश मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी संदीप भांगिया, उप गन्ना आयुक्त सहारनुपुर  ओ.पी. सिंह एवं जिला गन्ना अधिकारी श्री संजय शिशौदिया उपस्थित रहे।