ए पी सेन डिग्री कॉलेज मे बसंत पंचमी पर सरस्वती पूजा आयोजित

 लखनऊ, उजाला सिटी | ए , पी . सेन मेमोरियल गर्ल्स पी जी कॉलेज . लखनऊ में वसंत पंचमी के अवसर पर विद्या की अधिष्ठात्री देवी माँ सरस्वती की  पूजा का कार्यक्रम परंपरागत तरीक़े से पूर्ण विधि विधान से मनाया गया . पूजा की कड़ी में सर्वप्रथम माँ की प्रतिमा  की स्थापना वैदिक मंत्रों के उच्चार के साथ संपन्न हुई,  तदुपरांत महाविद्यालय परिवार ने माँ की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की , हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी महाविद्यालय पुस्तकालय  में भी सरस्वती पूजा का कार्यक्रम आयोजित किया गया , महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों ने माँ की प्रतिमा पर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये , तथा महाविद्यालय की उन्नति एवं  विकास हेतु प्रार्थना की । हे शारदे वंदन नमन , विनती करो स्वीकार माँ शुचिता सदा उर में रहे, प्रज्ञा सुफल शृंगार माँ  इस भाव के साथ सभी ने माँ की पूजा अर्चना और वंदना की , कार्यक्रम की अगली कड़ी में केंद्र सरकार द्वारा संचालित कौशल विकास योजना के अंतर्गत  असिस्टेंट ब्यूटी केयर का कोर्स पूर्ण करने वाली छात्राओं को मुख्य अतिथि के रूप में पधारी उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य डॉ प्रियंका मौर्या, तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे एस .ए एस .मोटर्स के चेयरमैन सुनील कालरा  ने छात्राओं को प्रमाणपत्र देकर उनको सम्मानित किया , तथा अतिथि के रूप में पधारे  अनिल कुमार श्रीवास्तव , निदेशक जन शिक्षण संस्थान  लखनऊ  ने अपने वक्तव्य में छात्राओं को स्वावलंबी बनने के लिये प्रेरित किया ,साथ ही महाविद्यालय के एशियन कल्चर तथा कॉमर्स विभाग द्वारा प्रारंभ किए जा रहे नये सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम इम्प्लॉइबिल्टी स्किल का शुभारंभ  प्रभारी श्री चंद्र शेखर वर्मा के द्वारा किया गया ।, कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर रचना श्रीवास्तव ने सभी आगंतुक अतिथियों का आभार माना , और भविष्य में भी सभी से इसी प्रकार महाविद्यालय पर अपना स्नेह बनाए रखने की अपेक्षा की , आज के दिन महाविद्यालय का पूरा वातावरण वसंती रहा , सभी छात्राएँ एवं शिक्षिकाएं तथा सभी  कार्यरत कर्मचारी गण वसंती परिधान धारण कर बहुत ही उमंग एवं जोश में परिलक्षित हो रहे थे , अंत में प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुवा ।,