उजाला सिटी न्यूज़
उत्तर प्रदेश
भदोही
12/01/2026
रिपोर्टर - के के उपाध्याय
भदोही,उजाला सिटी। राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान अंतर्गत ग्राम प्रधानों एवं पंचायत प्रतिनिधियों के लिए डिजिटल लिटरेसी विषय पर सोमवार को दो दिवसीय रिफ्रेशर प्रशिक्षण का आयोजन विकास खण्ड सुरियावां में किया गया है। यह प्रशिक्षण 12 जनवरी 2026 से 13 जनवरी 2026 तक विकास खण्ड सभागार में आयोजित किया गया है।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में क्षेत्र के अनेक ग्राम प्रधान, पंचायत प्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता भाग ले रहे हैं। उन्हें डिजिटल प्लेटफॉर्म, पंचायत पोर्टल, ई-गवर्नेंस, ऑनलाइन आवेदन एवं सरकारी योजनाओं से जुड़ी डिजिटल प्रक्रियाओं की जानकारी दी जा रही है। कार्यक्रम के दौरान कई प्रतिभागियों द्वारा नए फार्म भी भरे गए हैं।
कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी सुरियावां बृजेश नारायण त्रिपाठी तथा तहसीलदार मिश्रीलाल चौहान भी मौजूद हैं। दो नों अधिकारियों द्वारा ग्राम प्रधानों को डिजिटल सशक्तिकरण को अपनाने और ग्राम पंचायतों को अधिक पारदर्शी बनाने का संदेश दिया गया।
यह दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 13 जनवरी 2026 को संपन्न होगा।