लखनऊ में ओल्ड एज होम की स्थापना के सम्बंध में विस्तृत वार्ता कर पत्र दिया

सेवानिवृत्त डिप्लोमा इंजीनियर्स वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश का एक प्रतिनिधिमण्डल प्रान्तीय अध्यक्ष इंजी. आर.के. भाटिया के नेतृत्व में ब्रजेश पाठक, उपमुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार से उनके आवास पर मिला तथा मांग की कि पेंशन धनराशि की वसूली 11 वर्ष की जाए, जिसके सम्बन्ध में माननीय उच्च न्यायालय की कई खण्डपीठों ने कटौती रोकने के लिए स्थगन आदेश जारी किए हैं तथा शासन/निदेशक कोषागार ने भी याचिकाकर्ताओं से आगे वसूली पर रोक लगा दी है। इस सम्बन्ध में एसोसिएशन का मत था कि यदि सभी पेंशनर्स इसी प्रकार माननीय न्यायालय में चले जाएंगे तो मुकदमों की संख्या बढ़ जाएगी तथा सेवानिवृत्त कार्मिकों को आर्थिक व मानसिक पीड़ा भी होगी, इसके साथ ही सरकार का भी माननीय न्यायालय में समय व धन बर्बाद होगा। अतः सभी पेंशनर्स के लिए कटौती की अवधि 11 वर्ष की जाए। दीनदयाल कौशल योजना में आ रही कठिनाइयों तथा निजी अस्पतालों में चिकित्सा सुविधा उपलब्ध न होने की स्थिति तथा लखनऊ में ओल्ड एज होम की स्थापना के सम्बन्ध में विस्तृत वार्ता की गई तथा पत्र दिए गए, जिस पर उन्होंने शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया।

प्रतिनिधिमंडल में इंजीनियर शिव शंकर दुबे, इंजीनियर क्षमा नाथ दुबे, इंजीनियर आरके भाटिया, इंजीनियर दिवाकर राय और इंजीनियर बलवंत प्रसाद उपस्थित थे।