उजाला सिटी न्यूज़
उत्तर प्रदेश
शाहजहाँपुर
05/04/2025
शाहजहांपुर,उजाला सिटी न्यूज़। आज दिनांक 05/04/2025 को तिलहर में राष्ट्रीय अध्यक्ष अल्पसंख्यक जनाब इमरान प्रतापगढ़ी और बड़े भाई संगठन (प्रदेश) प्रभारी जनाब अनवर अनीस साहब व जिला अध्यक्ष रजनीश गुप्ता जी (मुन्ना भैय्या) की अनुमति से नगर की समस्याओं से सम्बन्धित दो ज्ञापन दिए गए पहला ज्ञापन SDM तिलहर को ब्लॉक में समाधान दिवस में दिया गया जिसका मुख्य उद्देश्य तिलहर तिराहे पर जल्द से जल्द टेबल टाइप ब्रेकर और अंडर पास बनवाना है जिससे आए दिन लोगो के हो रहे एक्सिडेंट और दुर्घटनाओं पर रोक लग सके और दूसरा ज्ञापन नगर पालिका में अधिशासी अधिकारी (ई०ओ) को दिया गया,नगर से सम्बन्धित समस्याएं जैसे पानी पाइप लाइन के लिए खुदी सड़के महीनों बाद आज भी खुदी पड़ी हैं, गर्मी आ गई है बाजार में ठंडे पानी की मशीनें खराब पड़ी है, जनता से हाउस/वाटर टैक्स पर किसी प्रकार का पर अतिरिक्त ब्याज न लिया जाए और जन्म प्रमाण पत्र व अन्य प्रमाण पत्रों को तय समय सीमा में बनाया जाए जिससे लोगों के रुके काम पूरे हो सके.
शामिल होने वालों में ... प्रदेश सचिव अल्पसं० प्रोफेसर (डॉ०) जाने आलम खान,जिला सचिव अजय पाठक जी, चांद अंसारी भाई, विधान सभा अध्यक्ष युवा कांग्रेस सैय्यद फिरोज अली, विधानसभा अध्यक्ष अल्पसंख्यक दानिश शेख, नगर अध्यक्ष युवा कांग्रेस अफजाल हुसैन खान, ब्लॉक अध्यक्ष अल्पसंख्यक बाबर बेग,पूर्व नगर अध्यक्ष युवा कांग्रेस अंश शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष उपाध्यक्ष मो० इरशाद भाई, विधानसभा महासचिव सैयद अनस अहमद, रईस मन तिलहरी भाई, नगर अध्यक्ष सेवा दल राम सिंह, अच्छन भाई कटरा,फहीम भाई, सचिव मो० नदीम, सचिव शमशुद्दीन उर्फ गुड्डू खान, सचिव मो० गफ्फार,सचिव लट्टू खान,मो०फरमान, मो० फैज,मो० वाहेद आदि बड़ी संख्या में कांग्रेस जन मौजूद रहे.