राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य पर आमजन एवं विद्यार्थियों हेतु खुला रहा एनबीआरआई

लखनऊ,उजाला सिटी न्यूज़। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2025 के उपलक्ष्य में आज दिनांक 28 फरवरी 2025 को सीएसआईआर-एनबीआरआई की प्रयोगशालाओं एवं सुविधायें आम जन एवं छात्रों हेतु  आज दिन भर खुली रही | प्रति वर्ष देश में 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाता हैं इस दिन वर्ष 1928 को सर सीवी रमन ने रमन इफ़ेक्ट खोज की घोषणा की थी जिसके फलस्वरूप उन्हें वर्ष 1930 में भौतिकी में नोबेल पुरस्कार से नवाजा गया था|  इस वर्ष लखनऊ एवं आस पास के जिलों के 10 विद्यालयों के 500 से अधिक विद्यार्थियों एवं शोधकर्ताओं ने संस्थान की विभिन्न प्रयोगशालाओं, वनस्पति उद्यान,  पादपलय, अभिदर्शन, दूरस्थ अनुसंधान केंद्र, बंथरा आदि का भ्रमण किया।  संस्थान के वैज्ञानिकों एवं अन्य विशेषज्ञों की टीम ने पूरे उत्साह से संस्थान के भ्रमण हेतु आये हुए विद्यार्थियों को संस्थान के इतिहास, विभिन्न क्रिया-कलापों, उपलब्धियों और विकसित विभिन्न उत्पादों आदि के विषय में विस्तार से जानकारी दी |