उजाला सिटी न्यूज़
                                        उत्तर प्रदेश                                        
                                         भदोही                                        
                                        31/10/2025
                                    
                                    
	सपा के जिला कार्यालय में जयंती पर समाजवादी महानायक दार्शनिक आचार्य नरेंद्र देव भी किए गए याद
	 
	भदोही,उजाला सिटी। समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय लोहिया ट्रस्ट कंसापुर में शुक्रवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल व समाजवादी महानायक दार्शनिक आचार्य नरेंद्र देव का जयंती महोत्सव मनाया गया। जहां पर समाजवादी पार्टी की मजबूती के लिए संकल्प लिया गया।
	इस दौरान समाजवादी पार्टी के विधायक जाहिद बेग ने कहा कि भारत रत्न स्वतंत्रता संग्राम सेनानी लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल नए भारत के शिल्पकार और एकता के ब्रह्ममूर्ती थे। आजादी के बाद टुकड़ों में बटे 562 रियासतों का विलय करके सरदार पटेल ने अखंड भारत का निर्माण किया था। उन्होंने कहा कि विलक्षण प्रतिभा और व्यक्तित्व के स्वामी आचार्य नरेंद्र देव जी को देश को स्वतंत्र कराने का जुनून स्वतंत्रता आंदोलन में खींच लाया और भारत की आर्थिक दशा व गरीबी की दुर्दशा ने उन्हें समाजवादी बना दिया। मनुष्य मात्र की मुक्ति का एक ही रास्ता जो समाजवाद से होकर गुजरता है यह आचार्य नरेंद्र देव जी ने कहा था। जयंती महोत्सव के अवसर पर उन्हें शत-शत नमन करते हुए उनके व्यक्तित्व कृतित्व से समाजवादी पार्टी को मजबूती देने के लिए हम आप संकल्प लेते हैं। समाजवादी महिला सभा की जिलाध्यक्ष डॉ.सरिता बिंद ने लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल व समाजवादी महानायक दार्शनिक आचार्य नरेंद्र देव की जीवनी पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला।
	इस मौके पर पूर्व मंत्री रामकिशोर बिंद, मनोज यादव, धर्मेंद्र मिश्र पप्पू, गामा प्रसाद यादव, प्रमोद पाल, शिव कुमार यादव व करिया पाल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें। अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष कल्लन यादव व संचालन महासचिव हृदय नारायण प्रजापति ने किया।