उजाला सिटी न्यूज़
उत्तर प्रदेश
भदोही
08/11/2025
अयोध्या के सपा सांसद अवधेश प्रसाद का सपा नेत्री एवं औराई की पूर्व प्रत्याशी अंजनी सरोज के नेतृत्व में हुआ भव्य स्वागत
भदोही,उजाला सिटी। अवराई समाजवादी पार्टी के अयोध्या से सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि बिहार विधानसभा के प्रथम चरण के मतदान में वोट प्रतिशत का बढ़ना यह दर्शा दिया कि वहां पर तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार बनने जा रही है। यूपी के 2027 के चुनाव में भी अखिलेश यादव के नेतृत्व में सरकार बनेगी।
उक्त बातें सांसद अवधेश प्रसाद लालानगर टोल प्लाजा के पास शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहीं। सपा नेत्री एवं औराई विधानसभा की पूर्व प्रत्याशी अंजनी सरोज के नेतृत्व में सपाइयों ने अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इस दौरान सांसद श्री प्रसाद ने भाजपा की केंद से लेकर प्रदेश सरकार तक पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सरकार के मंत्री व भाजपा के नेता विकास, महंगाई, बेरोजगारी व नौकरी की बात नहीं करते। यह लोग मंदिर-मस्जिद व हिंदु-मुस्लिम करने में लगे रहते हैं। जनता भी अब समझ गई है कि विकास व रोजगार उनके एजेंडे में नहीं है। ऐसे में बिहार की जनता ने बंपर वोटिंग कर भाजपा व उनके सहयोगी दलों की नींद हराम कर दिया है। उनको आभास हो गया है कि अब उनकी सत्ता में वापसी नहीं होगी। श्री प्रसाद ने कहा कि लोकसभा चुनाव में सपा की सीट बढ़ी है। आगामी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने जा रही है। सूबे की जनता सपा को पूर्ण बहुमत देकर अखिलेश यादव के नेतृत्व में सरकार बनाएगी। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को अभी से चुनावी तैयारी करने के लिए जुट जाने का आह्वान किया।
इस मौके पर अंजनी सरोज, डॉ.पवन कुमार विश्वकर्मा, धर्मेंद्र मिश्र पप्पू, उत्तम कुमार सरोज, डॉ.नीबू लाल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।