बाबा विश्वनाथ व कालभैरव का दर्शन पूजन भाजपा के वरिष्ठ नेता द्वारा किया गया

वाराणसी,उजाला सिटी। जनपद वाराणसी में स्थिति बाबा विश्वनाथ व। कालभैरव बाबा का विधि विधान के साथ दर्शन पूजन भाजपा के वरिष्ठ नेता व विश्वहिंदू परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरेश दुबे जी द्वारा किया गया बताते चले दुबे जी का व्यक्तित्व बेहद सामाजिक व आध्यात्मिक रहा है उनके व्यक्तित्व में दया धर्म इस कद्र का है कोई जरूरतमंद पीड़ित प्रताड़ित की समस्या दुबे जी तक पहुंची तो समाधान होना तय है आजकल के नेताओं का प्रचलन है हामी तो भर देगे लेकिन उस पर खरे नहीं उतरेंगे वादे और समस्याएं ज्यों की त्यों धरातल पर यथावत बनी रहेगी इन चीजों से इतर दुबे जी की छवि व व्यक्तित्व है जो कहना है वो करना है