इंडिया कार्पेट एक्सपो-2025 का हुआ सफलतापूर्वक समापन

इंडिया कार्पेट एक्सपो-2025 का हुआ सफलतापूर्वक समापन
 
चार दिवसीय कालीन मेले में 45 विभिन्न कालीन आयातक देशों से 220 खरीदार व 130 विदेशी आयातकों के भारतीय प्रतिनिधि हुए शामिल
 
रिपोर्ट।।केके उपाध्याय
 
भदोही, उजाला सिटी न्यूज़ ।  कालीन निर्यात संवर्धन परिषद (सीईपीसी) द्वारा नई दिल्ली में आयोजित किए गए चार दिवसीय इंडिया कार्पेट एक्सपो-2025 का अंतिम दिन गुरुवार को समापन हो गया। 4 दिनों में एक्सपो में 45 विभिन्न कालीन आयातक देशों से 220 खरीदार व 130 विदेशी आयातकों के भारतीय प्रतिनिधि शामिल हुए।
जहां पर उनके द्वारा स्टाल लगाने वाले निर्यातकों को अच्छी प्रतिक्रिया मिली।
इस दौरान सीईपीसी अध्यक्ष कुलदीप राज वाटल ने बताया कि इस 4 दिवसीय एक्सपो में 45 देशों से 220 खरीदार और 130 उनके प्रतिनिधि शामिल हुए। हमें खरीदारों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली। जिन्होंने परिषद द्वारा किए गए प्रबंधों की सराहना करते हुए इस एक्सपो को अंतरराष्ट्रीय मानक के स्वरुप बताया। उन्होंने यह भी कहा कि परिषद ने हर साल इस आयोजन को बड़ा बनाकर बहुत अच्छा काम किया है। इस एक्सपो में आए खरीदार एक ही छत के नीचे उपलब्ध सभी नए डिजाइन और कृतियों को देखकर बहुत खुश हुए और सभी खरीदारों ने कहा कि इंडिया कार्पेट एक्सपो में उनकी उम्मीदें पूरी हुईं। परिषद ने सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने और विदेशी हस्तनिर्मित कालीन खरीदारों के बीच भारतीय हस्तनिर्मित कालीन कारीगरों के बुनाई कौशल का प्रदर्शन करने के उद्देश्य से इंडिया कार्पेट एक्सपो का आयोजन किया। श्री वाटल ने बताया कि फेयर में
159 लघु, मध्यम और बड़े प्रतिष्ठित निर्माता निर्यातकों के उत्पादों का प्रदर्शन किया। उत्तर प्रदेश सरकार के वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री केपी मलिक ने भी एक्सपो का दौरा किया। भारत सरकार के विदेश व्यापार महानिदेशक संतोष सारंगी ने चौथे दिन एक्सपो का दौरा किया। उनसे ब्याज समानीकरण योजना के विस्तार का अनुरोध किया गया है। चेयरमैन ने बताया कि थिलो होर्स्टमैन, ड्यूश मेस्से एजी, हनोवर व गीता बिष्ट सीईओ हनोवर मिलानो फेयर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड मुंबई ने भी फेयर का दौरा किया और 2026 में डोमोटेक्स इंटरनेशनल ट्रेड शो में सीईपीसी की भागीदारी के बारे में विस्तृत रूप चर्चा की। उन्होंने इस एक्सपो को सफल बनाने के लिए दिन-रात किए गए प्रयासों के लिए परिषद की पूरी टीम को धन्यवाद दिया।
सीईपीसी के प्रशासनिक समिति के सदस्य अनिल कुमार सिंह, असलम महबूब, बोधराज मल्होत्रा, दीपक खन्ना, हुसैन जाफर हुसैनी, इम्तियाज अहमद, महावीर प्रताप शर्मा, मो.वसिफ अंसारी, मेहराज यासीन जान, मुकेश कुमार गोम्बर, पीयूष कुमार बरनवाल, रवि पटोदिया, रोहित गुप्ता, संजय कुमार गुप्ता, शौकत खां, शेख आशिक अहमद, सूर्यमणि तिवारी व कार्यकारी ईडीएस डॉ.स्मिता नागरकोटी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।
 
चित्र परिचय: डोमोटेक्स पर चर्चा करते सीईपीसी चेयरमैन।