धनतेरस पर हुई खूब धनवर्षा, सामानों की हुई जमकर खरीददारी

बर्तन, सर्राफा, आटोमोबाइल्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, कपड़े व मूर्ति सहित मिठाइयों की हुई खूब बिक्री

 

 

भदोही,उजाला सिटी। भगवान धनवंतरि के प्राकट्य दिवस धनतेरस पर शनिवार को बाजारों में खूब धनवर्षा हुई। महंगाई के बावजूद भी लोगों ने अपने मनपसंद के उत्पादों की खरीददारी करने में कोई कोताही नही बरती। बाजार पूरी तरह से बूम पर रहा। प्रतिष्ठानों पर ग्राहकों की जबरदस्त भीड़ रही। खासकर नव धनाढ्य में तो त्योहार को लेकर गजब का उत्साह देखा गया। देर रात तक बाजार पूरी तरह गुलजार रहे।

धनतेरस पर लोहा, बर्तन, सोना, चांदी, बाइक और चार वाहनों तथा इलेक्ट्रॉनिक आदि सामानों को खरीदना शुभ मानते है। ऐसे में चाहे व आटोमोबाइल्स हो या फिर इलेक्ट्रॉनिक सामानों का क्यों न हो। चाहे वह सर्राफा, तैयार परिधान मीटर के कपड़ों की दुकान बर्तन अथवा मिठाई सहित अन्य सामानों की दुकानें ही क्यों न रही हो। सभी सज-धज कर पूरी तरह से तैयार थी। बाइक एजेंसियों को तो संचालकों द्वारा दुल्हन की तरह सजाया गया था। इलेक्ट्रॉनिक्स सामानों के विक्रेता भी अपने दुकानों को सजाए हुए थे। बर्तन की दुकानों में भी हर रेंज के सामान देखा गया। भदोही व्हील यानी रायल एनफील्ड के संचालन पुनीत मेहरा ने बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में इस साल भी महंगाई है। लेकिन लोगों के पास रुपया न होने के कारण बुलेट की बिक्री पर असर पड़ा। जबकि बुलेट के शौकिनों की संख्या कम नही है। रुपयों का अभाव उनके सामने समस्या पैदा कर दी है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष की तुलना में कम गाडियां बिकी है। वहीं अन्य बाइक एजेंसी के संचालक व इलेक्ट्रॉनिक सामानों के दुकानदारों ने बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में खरीदारी कम हुई है। लोगों की भीड़ सबसे ज्यादा बर्तन व सर्राफा दुकानों पर दिखी। जहां शादी-विवाह को ध्यान में रहते हुई आभूषणों व बर्तनों की खरीदारी करते लोग देखें गए। मिठाई के भी दुकानों पर भीड़ रही। मिठाई विक्रेता सर्वेश राय ने बताया कि मिठाइयों की बिक्री तो हो रही है। लेकिन जिस हिसाब से खरीदारी होने का अनुमान लगाया गया था। उस हिसाब से खरीदारी काफी कम हुई। पिछले वर्ष जो धनतेरस के दिन 5 किलों मिठाई ले जाते थें। इस वर्ष उनके द्वारा 3 किलों ही मिठाईयों की खरीदारी की गई।