उजाला सिटी न्यूज़
उत्तर प्रदेश
लखनऊ
06/01/2025
छोटे इमामबाड़े के बाहर पाकिस्तान में शिया मुसलमानों पर अत्याचार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
लखनऊ - उजाला सिटी न्यूज़। रराजधानी के छोटे इमामबाड़े के बाहर शिया समुदाय ने पाकिस्तान में शिया मुसलमानों पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व शिया धर्मगुरु मौलाना सैय्यद सैफ अब्बास नक़वी ने किया। प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान में शिया मुसलमानों पर हो रहे ज़ुल्म और उनके धार्मिक स्थलों पर हमलों की कड़ी निंदा की।
पाकिस्तान में शियाओं के नरसंहार के लिए वहां की सरकार और आतंकवादी संगठनों की मिलीभगत जिम्मेदार है। मौलाना सैफ अब्बास प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तानी झंडे के पोस्टर जलाए, यह दर्शाने के लिए कि पाकिस्तान सरकार अल्पसंख्यकों की सुरक्षा में पूरी तरह विफल रही है। भारत सरकार से मांग की कि पाकिस्तान से आए शिया मुसलमानों को भी नागरिकता दी जाए, जैसे अन्य अल्पसंख्यकों को दी जा रही है। संयुक्त राष्ट्र और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से पाकिस्तान पर कड़े प्रतिबंध लगाने की अपील की मौलाना सैफ अब्बास ने शिया समुदाय एक शांतिप्रिय कौम है और हमेशा अन्याय के खिलाफ खड़ा हुआ है आज यह प्रदर्शन पाकिस्तान में हो रहे जुल्म के खिलाफ एकजुटता का प्रतीक है। इस प्रदर्शन ने पाकिस्तान में शिया मुसलमानों पर हो रहे अत्याचारों की ओर ध्यान खींचने का प्रयास किया और शिया समुदाय के अधिकारों की रक्षा के लिए मजबूत आवाज उठाई।