खेती के नवीन प्रयोग से किसान बढ़ा सकते हैं अपनी आय:डॉ संजय कुमार

लखनऊ, उजाला सिटी। फल, फूल और औषधीय पौधों की खेती कर किसान अपनी आय बढ़ा सकते हैं। यह बातें सीएसआईआर– एनबीआरआई, लखनऊ ने अपने संस्थापक प्रोफ़ेसर कैलाश नाथ कौल की स्मृति में आयोजित व्याख्यान में कृषि एवं मंत्रालय के कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग के कृषि वैज्ञानिक चयन मंडल के अध्यक्ष डॉ. संजय कुमार ने मुख्य अतिथि के रूप में कही | उन्होंने भारत में हींग की खेती, पूर्वोत्तर में सेब की खेती, हिमाचल में वास्तविक दालचीनी की खेती तथा सजावटी पुष्पों में नए फूलों की खेती जैसी नवीन शुरुआतों की चर्चा भी की जिनके माध्यम से किसानों की आय भी बढ़ रही है। इस अवसर पर डॉ. संजय कुमार ने सतत जैव आधारित अर्थव्यवस्था में पौधों के महत्व पर भी बोला। उन्होंने कहा कि पद्मभूषण प्रोफेसर कैलाश नाथ कौल एक महान भारतीय वनस्पतिशास्त्री, प्रकृतिप्रेमी एवं सफल कृषि वैज्ञानिक थे जिनको बागवानी, वन्यजीव, पेड़ पौधों से काफी लगाव था। प्रो. कौल ने ही राष्ट्रीय वनस्पति उद्यान की वर्ष 1948 में स्थापना की जिसे बाद में वर्ष 1953 में सीएसआईआर-राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान कर दिया गया| इसके अलावा प्रो. कौल ने भारत के बाहर विभिन्न देशों जैसे श्रीलंका, इंडोनेशिया, थाईलैंड, जापान, फिलिपींस आदि में भी वनस्पति उद्यानों की स्थापना में अपना सहयोग दिया |
कार्यक्रम का प्रारंभ प्रोफेसर कैलाश नाथ कॉल को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ हुआ | संस्थान के निदेशक प्रो डॉ. अजित कुमार शासनी ने अपने स्वागत सम्बोधन में कार्यक्रम में पधारे अतिथियों एवं श्रोताओं का स्वागत करते हुए प्रो. कौल के योगदान का उल्लेख किया। उन्होने कहा कि आज का सीएसआईआर-एनबीआरआई आज जिस नींव पर खड़ा है उसका निर्माण प्रो. कौल के विचारों से हुआ है।
डॉ. संजय कुमार ने अपने व्याख्यान में देश के आत्म निर्भर होने की दिशा में किये जा रहे प्रयासों का उल्लेख करते हुए कहा कि भविष्य में इस दिशा में कुछ क्षेत्रों का महत्वपूर्ण योगदान रहने वाला है जिनमें बायोफार्मा, बायो रिसर्च, बायो इंडस्ट्री, बायो-एग्री एवं बायो आई टी प्रमुख हैं. इन क्षेत्रों में किये जा रहे अपने प्रयासों के माध्यम से न केवल अगली पीढी के उत्पाद बनाने में मदद मिलेगी अपितु विभिन्न क्षेत्रों में आत्म निर्भरता भी प्राप्त होगी. उन्होंने इस सन्दर्भ में विभिन्न जैव-संसाधनों के उचित प्रयोग की दिशा में आने वाली चुनौतियों विशेषकर जैव संसाधनों की मात्रा एवं गुणवत्ता सुनिश्चित करना, भूमि का सदुपयोग, मूल्य वर्धन प्रक्रिया, प्रसंस्करण एवं पैकिंग तथा बाजार से संबंध स्थापित करने में आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए उचित रणनीतियां बनाने पर चर्चा की. इस अवसर पर उन्होंने संसथान से अपने पुराने संबंधों की चर्चा करते हुए वैज्ञानिकों का आवाहन किया कि वह ऐसे शोध कार्यों पर अधिक ध्यान दें जिनके लाभ आम जनता एवं उद्योगों तक पहुँचाया जा सके |
कार्यक्रम के अंत में संस्थान के मुख्य वैज्ञानिक डॉ. एस के तिवारी ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया |

लोकतंत्र व संविधान बचाने को अपने मतों का प्रयोग करें:अखिलेश यादव


    लखनऊ, उजाला सिटी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि 19 अप्रैल 2024 को लोकसभा चुनावों का पहले चरण का मतदान होगा। श्री यादव ने मतदाताओं का आह्वान किया और कहा कि वे 19 अप्रैल को होने वाले आठ लोकसभा क्षेत्र सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत के चुनाव में लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए वोट करें, किसानों, नौजवानों, महिलाओं के जनअधिकारों को बचाने तथा सामाजिक सद्भाव को मजबूत करने के लिए निर्भीक, स्वतंत्र और निष्पक्षता के साथ एक-एक वोट का इस्तेमाल करते हुए भारी संख्या में मतदान अवश्य करें। स्वतंत्रता आंदोलन के सपनों को पूरा करने के लिए समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों को जिताकर केन्द्र में इंडिया गठबंधन और पीडीए की सरकार बनाने का मार्ग प्रशस्त करे। श्री अखिलेश यादव ने लोगों से पहले चरण के मतदान में समाजवादी पार्टी और गठबंधन के सभी प्रत्याशियों को जिताने की अपील करते हुए कहा कि मैं जनता का समर्थन मांगता हूं। उन्होंने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक परिणाम आयेगा। गाजियाबाद से लेकर गाजीपुर तक भाजपा का सफाया हो जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा समाज में नफरत फैलाती है। भेदभाव करती है। भाजपा लोकसभा चुनाव जीत कर संविधान बदलना चाहती है।
    श्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा ने नौजवानों को नौकरी देने का झूठा वादा किया। भाजपा सरकार में भर्ती परीक्षाओं के दस पेपर लीक हुए। भाजपा ने जानबूझकर पेपर लीक कराये जिससे नौकरी और आरक्षण न देना पड़े। आज प्रदेश में पढ़ा लिखा 80-90 फीसदी नौजवान बेरोजगार है। इसी तरह से भाजपा सरकार ने किसानों से उनकी आय दोगुनी करने का वादा किया था। लेकिन किसानों को उनकी फसलों का लागतमूल्य भी नहीं मिल रहा है। किसान संकट में है। भाजपा सरकार में गन्ना किसानों का हजारों करोड़ रूपया बकाया है। किसान परेशान है। सरकार ने किसानों को फसलों की एमएसपी का कानूनी अधिकार नहीं दिया। आंदोलनकारी किसानों को अपमानित किया गया। भाजपा सरकार के दस साल में एक लाख से ज्यादा किसानों ने महंगाई और गरीबी से त्रस्त होकर आत्महत्या कर लिया। लोकसभा चुनाव में नौजवानों और किसानों के पास भाजपा को सबक सिखाने का मौका है। नौजवान और किसान इस बार भाजपा को सत्ता से हटाकर अपने अपमान का बदला लेगा।
       

समूचे देश को तहस नहस करने में कोई कसर नहीं छोड़ी भाजपा:आराधना मिश्रा

लखनऊ, उजाला सिटी। बीते 7 और 10 वर्षों में उत्तर प्रदेश और देश की भाजपा सरकारों ने अपनी सत्ता की भूख मिटाने को समूचे देश के सामाजिक, राजनैतिक, संवैधानिक और आर्थिक ताने-बाने को तहस-नहस कर दिया है। देश के प्रजातंत्र के लिए आज परीक्षा की घड़ी है, हमारे देश की इस परीक्षा में 19 अप्रैल से 01 जून तक सात प्रश्न पत्र होंगे। जिसमें देश की जनता भाजपा सरकारों का मूल्यांकन करेगी तथा परिणाम 4 जून को आएंगे। यह बातें प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में उत्तर प्रदेश कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही। पत्रकार वार्ता में कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अभय दुबे, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी मीडिया विभाग के चेयरमैन, पूर्व मंत्री डॉ0 सी0पी0 राय, वाइस चेयरमैन मनीष श्रीवास्तव हिंदवी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता द्विजेन्द्र त्रिपाठी, प्रदेश प्रवक्ता अंशू अवस्थी, उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग कांग्रेस के अध्यक्ष शाहनवाज आलम, सचिन रावत, प्रो0 आर0बी0 बौद्ध आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। आराधना मिश्रा ने कांग्रेस मेनफेस्टो के सात बिंदुओं पर मीडिया के माध्यम से जनता तक अपनी बात पहुंचाने को कहा कि हमारा पूरा विश्वास हैं कि जिन भाजपा सरकारों ने किसान, नौजवान, जवान, बेटियों दलितों, पिछड़ों और पहलवानों सब का अपमान किया हैं, उन्हें देश की जनता इस परीक्षा में फेल करेगी। श्रीमती मोना ने कहा कि इंडिया गठबंधन दल को देश की जनता अव्वल दर्जे में पास करेगी।और इसके लिए सात चरण में सात विषयों पर मूल्यांकन होगा जिनमें बेरोजगारी, महंगाई, किसान, महिला, सीमा सुरक्षा, आर्थिक नीति, सामाजिक न्याय शामिल हैं। उन्होंने भाजपा और मोदी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा की मोदी और भाजपा ने देश को ठगने में कोई कसर नहीं छोड़ी और कुछ एक पूंजीपतियों को ही मालामाल किया है। उन्होंने कहा की राहुल गाँधी की भारत जोड़ों न्याय यात्रा के बाद कांग्रेस का मेनफेस्टो बना और इसमें सभी वर्गों को ध्यान में रखा गया है।



तानाशाही पर उतर आये हैं बीजेपी के नेता: डॉ सी पी राय

लखनऊ, उजाला सिटी। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं भारतीय जनता पार्टी के नेता पूरी तरह से तानाशाही रवैये पर उतारू हैं इसका जीता जागता प्रमाण कल जनपद अमेठी में देखने को मिला। प्रदेश कांग्रेस कमेटी मीडिया विभाग के चेयरमैन डॉ0 सी0पी0 राय ने बताया कि 17 अप्रैल 2024 को अमेठी निवासी विकास अग्रहरि को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सोशल मीडिया विभाग द्वारा रात्रि लगभग 8ः30 बजे के आस पास पत्र जारी कर प्रदेश सह संयोजक बनाया गया। तद्पश्चात देर रात्रि भाजपा के कुछ अराजक तत्वों के द्वारा विकास अग्रहरि को जबरन ले जाकर उनके गले में भाजपा का अंगवस्त्र डालकर फोटो खिंचवाकर मीडिया एवं सोशल मीडिया पर चलवाकर भाजपा में शामिल होने की फर्जी खबर चलाई गई । मीडिया विभाग के चेयरमैन डॉ0 सी0पी0 राय ने बताया कि विकास अग्रहरि ने पूर्व एमएलसी दीपक सिंह की उपस्थिति में आज जनपद अमेठी के गौरीगंज में प्रेसवार्ता आयोजित कर पत्रकारों के समक्ष बयान देते हुए कहा कि मैंने भाजपा की कोई सदस्यता नहीं ली, मैं कांग्रेस का एक अनुशाससित सिपाही हूँ, और भारतीय जनता पार्टी फासीवाद के खिलाफ तन के खड़ा हूँ। डॉ0 सी0पी0 राय ने कहा कि यह भाजपा की बहुत ही सस्ती और सतही सियासत है, इस तरह की शर्मनाक हरकत के लिए हमारे लोकतंत्र में कोई जगह नहीं है। इसका जवाब कांग्रेस पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता, अमेठी और प्रदेश की जनता लोकसभा चुनाव 2024 में देने जा रही है। चेयरमैन डॉ0 सी0पी0 राय ने कहा कि स्मृति ईरानी एक बहुत शानदार अदाकारा हैं, और सियासत में भी वह लगातार अदाकारी ही कर रही हैं। पिछले 5 सालों से अमेठी को सास बहू सीरियल का प्लेटफार्म बना रखा है। अमेठी की जनता पूरी तरह से उनको वहां से खदेड़ने के लिए तैयार है, शिकस्त मोहतरमा के चेहरे पर साफ दिखाई दे रही है। हार के डर से बौखलाहट में की गई उक्त घटना उनके तानाशाही रवैये को उजागर करती है।

रील बनाने पानी की टंकी पर चढ़े युवक की मौत

लखनऊ, उजाला सिटी। आजकल रील बनाने के प्रेम में लोग क्या से क्या कर लें अपनी जान भी दांव पर लगा देते हैं। लखनऊ के आशियाना थाना क्षेत्र में रील बनाने की खुमार ने युवक की जान ले ली। रजनी खंड निवासी शिवांश अग्रवाल की रील बनाने के दौरान मौत हो गई। शिवांश रील बनाने के लिए पानी की टंकी पर चढे थे और उस पर से नीचे गिरने से उनकी मौत हो ग

लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में मतदान आज

मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने की प्रेस कांफ्रेंस, कहा पहले चरण की वोटिंग की सभी तैयारियां पूरी

लखनऊ, उजाला सिटी। लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में कल 19 अप्रैल को होने वाले मतदान को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण के लिए कल सुबह से मतदान होगा।जिसमें, सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर , नगीना, मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत शामिल है। उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में मतदान होगा जिसमें कल प्रथम चरण में 8 सीटों पर वोटिंग होगी। जिसमें सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 तक लोग मतदान कर सकेंगे, वोटर्स हेल्पलाइन एप की व्यवस्था की गई है। बीएलओ मतदाता सूची के साथ मौजूद रहेंगे, चुनावों को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक प्रबंध किए गए साथ ही अर्द्धसैनिक बलों की पर्याप्त मात्रा में तैनाती की गई है। पोलिंग पार्टियां पोलिंग बूथों तक पहुंच चुकी हैं। उन्होंने बताया कि 8 सीटों पर 1 करोड़ 441543 मतदाता करेंगे मतदान, पहले चरण में 749 ट्रांसजेंडर मतदाता भी होंगे शामिल, 8 लोकसभा सीटों पर 80 उम्मीदवार चुनाव मैदान में , 80 में से 7 महिला प्रत्याशी भी लड़ रही है चुनाव, 7693 मतदान केंद्रों के 14845 बूथों पर होगा मतदान, 65380 मतदान कर्मी कराएंगे पहले चरण का चुनाव, आपातकाल स्थित के लिए हेलीकॉप्टर की भी तैनाती, मतदान केद्रों पर व्हील चेयर, वॉलिंटेयर्स रहेंगे मौजूद, मतदेय स्थलों पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था, 18666 EVM कंट्रोल यूनिट,18734 बैलेट यूनिट की व्यवस्था, 8 सामान्य प्रेक्षक, 5 पुलिस प्रेक्षक,10 व्यय प्रेक्षक तैनात, 1272 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 150 जोनल मजिस्ट्रेट की तैनाती, 103 स्ट्रेटिक मजिस्ट्रेट,1861 माइक्रो ऑब्जर्वर की तैनाती, मतदान से जुड़ी शिकायत के लिए 18001801950 हेल्पलाइन नंबर भी है।

ताज़ा ख़बरें