लोकदल का भाजपा पर करारा हमला- देशभक्ति इनके लिए सिर्फ़ एक चुनावी जुमला है

 

लखनऊ,उजाला सिटी न्यूज। लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सुनील सिंह ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं के बयानों पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि भाजपा की कथित राष्ट्रभक्ति सिर्फ़ चुनावी मंच तक सीमित है। उन्होंने कहा गृहमंत्री जी कहते हैं – ‘POK के लिए जान दे देंगे...’

प्रदेश के मुखिया चुनाव के समय कहते हैं – ‘6 महीने में POK भारत का हिस्सा बना देंगे,और अब देश के रक्षामंत्री संसद में खड़े होकर कहते हैं ‘हमारा मकसद POK हासिल करना था ही नहीं।’यह बयानबाज़ी दर्शाती है कि भाजपा के नेता सिर्फ़ जनता की भावनाओं से खेलना जानते हैं। देशभक्ति इनके लिए सिर्फ़ एक चुनावी जुमला बनकर रह गई है 

भावनाएं भड़काओ, वोट बटोर लो, और फिर अपने ही वादों से पलट जाओ।

सुनील सिंह जी ने अपने बयान में आगे कहा है कि भाजपा को राष्ट्रीय सुरक्षा और कश्मीर जैसे संवेदनशील मुद्दों पर झूठी बयानबाज़ी करना न सिर्फ़ देश के साथ धोखा है, बल्कि यह उन जवानों का भी अपमान है जिन्होंने सीमा पर अपना बलिदान दिया है।