ए.पी. सेन मेमोरियल गर्ल्स पी.जी. कॉलेज में "विकसित भारत @ 2047: विविध आयाम" विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन

ए.पी. सेन  मेमोरियल गर्ल्स पी.जी. कॉलेज में "विकसित भारत @ 2047: विविध आयाम" विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन 
 
लखनऊ , उजाला सिटी न्यूज़ । ए. पी. सेन मेमोरियल गर्ल्स पी.जी कॉलेज में  "विकसित भारत 2047 : विविध आयाम" विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र का शुभारंभ आगत अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और  दीप प्रज्वलन से किया गया। अतिथियों का सत्कार पौधे, प्रतीक चिन्ह तथा उत्तरीय के द्वारा किया गया। इसके पश्चात् प्राचार्या प्रो० रचना श्रीवास्तव ने संगोष्ठी के विषय की प्रस्तावना प्रस्तुत की। मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित अवध गर्ल्स डिग्री कॉलेज की प्राचार्या प्रो० वीना राय ने विषय के गम्भीर पहलुओं पर अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि 1947 से भारत के विकास की प्रक्रिया प्रारंभ हुई और 2047 तक निरंतर आगे बढ़ते हुए भारत को विकसित बनाने के क्रम में अग्रसित है। राज्य सूचना आयुक्त श्री दिलीप अग्निहोत्री ने विषय की समसामयिकता की बधाई दी और नारी सशक्तिकरण के माध्यम से विकसित भारत के लक्ष्य को 2047 से पहले प्राप्त कर लेने की घोषणा की। उच्च शिक्षा मंत्री के पद पर आसीन व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती रजनी तिवारी ने विषय 'विकसित भारत @ 2047: विविध आयाम' के  विभिन्न क्षेत्रो में दशा और दिशा को अपने वक्तव्य में अभिव्यक्त किया और उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को भारत की दूसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बताया। इस पश्चात ए.पी. सेन मेमोरियल गर्ल्स पीजी कॉलेज की प्रबंध समिति की उपाध्यक्ष प्रो० ऋतु घोष ने अपने उद्‌बोधन से श्रोताओं का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम में प्रबंध समिति के सदस्य श्री देवाशीष मुखर्जी जी ने भी अपनी सहभागिता सुनिश्चित की।उद्‌घाटन सत्र प्रो० ऊषा पाठक के कुशल संचालन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। 
 
ऑफलाइन तकनीकी सत्र के अध्यक्ष प्रो० मनोज पाण्डेय, कालीचरण कॉलेज तथा उपाध्यक्ष डाॅ. ऋतु तिवारी, करामात हुसैन गर्ल्स कॉलेज रही। इस सत्र में अनेक शोधार्थियों व छात्राओं ने अपने शोध पत्र प्रस्तुत किये । ऑफलाइन तकनीकी सत्र का कुशल संचालन प्रो० श्वेता तिवारी जी द्वारा किया गया।ऑनलाइन तकनीकी सत्र में विभिन्न विश्वविद्यालयों तथा महाविद्यालयों के फैकल्टी मेंबर्स, रिसर्च स्कॉलर्स और स्टूडेंट ने ऑनलाइन पेपर प्रजेंट किया, जो विकसित भारत के विभिन्न आयामों यथा राजनीति, साहित्य, कला, विज्ञान और आर्थिक जगत से संबंधित थे। दिल्ली विश्वविद्यालय से स्कॉलर कृति एवं छवि श्रीवास्तव के साथ ही लखनऊ विश्वविद्यालय की मानसी, डाॅ. सौम्या, डॉ. दीपशिखा सहित अनेक स्कॉलर्स के द्वारा पेपर प्रस्तुत किए गए। इस सत्र की अध्यक्षता प्रो० मंजुला यादव, नवयुग कन्या पीजी कॉलेज ने की एवं सत्र का संचालन डॉ मोनिका अवस्थी के द्वारा किया गया। 
 
समापन सत्र के मुख्य अतिथि प्रो० अनिल  त्रिगुणायत जी थे, उन्होंने सरकारी नौकरियों को युवा के लिए सेफ जोन कहा और इसकी आभा से बचने की सलाह दी तथा विकसित भारत के लिए युवाओं को स्किल्ड बनने पर जोर दिया। अंत में महाविद्यालय की प्राचार्या ने सभी आगंतुक अतिथियों के प्रति आभार और धन्यवाद ज्ञापित किया। इस संगोष्ठी की आयोजक प्रो० मोनिका श्रीवास्तव और प्रो० माधुरी यादव थी। ए.पी.  सेन मेमोरियल गर्ल्स पीजी कॉलेज परिवार की सभी सदस्यों के सहयोग से कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।