सेंट मेरिज स्कूल में आयोजित किया गया एनुअल फेट-2025

मुख्य अतिथि नई बाजार चौकी प्रभारी ने विद्यालय के प्रिंसिपल के साथ फीता काटकर किया एनुअल फेट का उद्घाटन
 
भदोही,उजाला सिटी । नई बाजार में स्थित सेंट मेरिज स्कूल में शनिवार को एनुअल फेट-2025 का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन विद्यालय के प्रिंसिपल फादर आनंद लाकरा के साथ मुख्य अतिथि नई बाजार पुलिस चौकी प्रभारी संतोष सिंह ने फीता काटकर किया।
इस दौरान विद्यालय प्रांगण में आयोजित किए गए एनुअल फेट-2025 में छात्रों के साथ ही साथ शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा छोला भटूरा, आइसक्रीम, गोलगप्पे, काफी चाय, टिकिया, बर्गर, पावभाजी, हलवा, चाट, गुलाबजामुन, सैंडविच, गेम्स स्टॉल, रिंग थ्रो, लक्की ड्रॉ, कोइन इन वाटर सहित खाने-पीने वाले सामानों की दुकानें सजाई गई थी। जिसमें नितेश रावल, नीलिमा , नीलम, प्रियंका, स्मिता, स्नेहा, विनीता सिंह, विनीता जायसवाल, वेदावती, सोनाली, राहुल, विनको, सुभम जायसवाल, आशीष सिंह, सारिका, राकेश पाठक, वीपी सिंह, पुनीत मौर्या, धीरज तिवारी द्वारा
स्टॉल लगाए गए थे। एनुअल फेट में छात्र-छात्राओं के साथ ही उनके अभिभावक भी शामिल होने के लिए पहुंचे। छात्र-छात्राओं के साथ उनके अभिभावकों ने विद्यालय परिसर में लगे सभी स्टालों को घूम-घूमकर देखा। वहीं बच्चों तथा टीचर्स द्वारा बनाए गए तमाम प्रकार के व्यंजनों को खरीदकर उसका जमकर लुत्फ उठाया। सभी ने वहां पर बनाए गए व्यंजनों की खूब तारीफ की। एनुअल फेट-2025 में बच्चों ने खूब धमाल मचाते हुए उसका भरपूर आनंद लिया। मुख्य अतिथि नई बाजार चौकी इंचार्ज संतोष सिंह ने उद्घाटन के बाद विद्यालय प्रांगण में लगे स्टॉलों का अवलोकन किया।
इस मौके पर विद्यालय के प्रिंसिपल फादर आनंद लाकरा, सिस्टर रेनू, सिस्टर फ्लोरेंसिया, अमित सिंह आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।