उजाला सिटी न्यूज़
उत्तर प्रदेश
लखनऊ
13/03/2025
चौरसिया समाज के अग्रणी नेता शिवदयाल चौरसिया एडवोकेट की 122 वीं जयन्ती आज समाजवादी पार्टी के राज्य मुख्यालय, लखनऊ में सादगी के साथ मनाई गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में चौरसिया समाज के लोग मौजूद थे।
शिवदयाल चौरसिया के चित्र पर माल्यार्पण के पश्चात् समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि चौरसिया समाज का पांच हजार वर्ष का इतिहास है। उन्होने शिवदयाल जी को याद करते हुए कहा कि उन्होंने वंचितो की लड़ाई लड़ी। उनमें राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक स्तर पर भागीदारी की चेतना जगाई थी। उनके रास्ते पर चलकर पिछड़ो को न्याय दिलाने की लड़ाई जीती जाएगी। बाबा साहब डा0 भीमराव अंबेडकर से भी उनके निकट संपर्क थे।
अखिलेश यादव ने कहा कि पिछड़े वर्ग की सामाजिक न्याय की लड़ाई समाजवादी पार्टी लड़ती है। पेरियार, डा0 लोहिया और मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व में यह लड़ाई शुरू हुई। उन्होंने कहा कि पान विक्रेताओं के लाभ के लिए एक फ्री बस चलाई थी। चन्दौली, वाराणसी में दूध का कारोबार होता है उनके लिए विशेष बस चलाई थी। समाजवादी पार्टी पान को खेती का दर्जा दिलाएगी और चौरसिया समाज को पूरा सम्मान दिया जाएगा।
यादव ने कहा चौरसिया समाज ने तय किया है कि पान पर चर्चा होगी, पान की खेती, पान की खरीद और उससे जुड़ी समस्याओं पर बात होगी। समाजवादी सरकार बनते ही रिवरफ्रन्ट पर शिवदयाल जी की याद में स्मारक बनाकर उन्हें सम्मान देगी। अखिलेश यादव ने कहा कि जातीय जनगणना होने पर आबादी के हिसाब से सभी को हक और सम्मान मिलेगा।
अखिलेश यादव ने कहा कि हमें बदनाम करने का षड्यंत्र भाजपा कर रही है। ऐसी ताकतों से सावधान रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा राज में चौरसिया समाज के दो दर्जन से ज्यादा निर्दोषों की हत्या हुई है। चौरसिया समाज ने एक स्वर में संकल्प लिया कि उनका एक-एक वोट समाजवादी पार्टी के चुनाव चिन्ह साइकिल पर देकर सामाजिक न्याय की सरकार अखिलेश यादव के मुख्यमंत्रित्व में बनाएंगे, उन्हें विश्वास है कि तभी पीडीए सरकार में सभी को हिस्सेदारी और सम्मान मिलेगा।अखिलेश यादव को इस अवसर पर अनेक प्रतीक चिन्ह देकर एवं अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया।
चौरसिया समाज के कार्यक्रम में आयोजक राम लखन चौरसिया डा0 अजय चौरसिया प्रदेश सचिव समाजवादी पार्टी उ0प्र0, आर0के0 चौधरी सांसद, राजेन्द्र चौधरी पूर्व कैबिनेट मंत्री, समाजवादी पार्टी, रामअचल राजभर, विधायक, दीपक चौरसिया सुपौत्र स्व0 शिवदयाल चौरसिया, कृष्ण कन्हैया पाल अध्यक्ष समाजवादी अधिवक्ता सभा सहित महेश चौरसिया, दीपक दीप चौरसिया, रामनाथ चौरसिया, आनन्द चौरसिया वाराणसी, रामकरन चौरसिया, बृजेश चौरसिया, राजकुमार चौरसिया, प्रियंका चौरसिया, रामभुवन शर्मा, रामसुरेश चौरसिया, दिलीप चौरसिया, रामबाबू चौरसिया, बसन्त चौरसिया, रामनरेश चौरसिया सभासद लखनऊ, उमाशंकर चौरसिया जौनपुर, कमलेश चौरसिया, हरीश चौरसिया, सूर्या चौरसिया, लालदेव चौरसिया, मनोज चौरसिया, बसन्त चौरसिया, डा0 सन्तोष चौरसिया, रामकृपाल चौरसिया, राकेश चौरसिया, सरोज चौरसिया, धर्मेन्द्र चौरसिया, परशुराम चौरसिया, रामनरेश चौरसिया, हरेन्द्र चौरसिया, अरविन्द चौरसिया एडवोकेट, हजारी लाल चौरसिया, सोहन लाल चौरसिया, सुरेन्द्र चौरसिया, उमेश चौरसिया, शिव प्रसाद चौरसिया, परमहंस चौरसिया एवं नवीन चौरसिया आदि