ए.पी. सेन मेमोरियल गर्ल्स पी.जी. कॉलेज मे एक दिवसीय समान्य शिविर आयोजन

 
 
राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) ने एक दिवसीय सामान्य शिविर
 
उजाला सिटी न्यूज़ ,लखनऊ ।  ए.पी. सेन मेमोरियल गर्ल्स पी.जी. कॉलेज, लखनऊ में प्राचार्या प्रो. रचना श्रीवास्तव के मार्गदर्शन एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कीर्ति गौड़ एवं डॉ. वैशाली अवस्थी के नेतृत्व में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के तहत एक दिवसीय सामान्य शिविर का आयोजन किया गया । इस शिविर में लगभग 115 स्वयंसेविकाओं ने भाग लिया और परिसर की सफाई एवं श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश दिया। इसके अंतर्गत स्वयंसेविकाओ ने कक्षाओ की सफाई,  परिसर एवं बगीचे की साफ-सफाई भी की। ।महाविद्यालय प्राचार्या प्रोफेसर  रचना श्रीवास्तव ने  स्वयंसेविकाओ के श्रमदान की सराहना की।इसके पश्चात अल्पाहार  वितरण  के साथ  एक दिवसीय  सामान्य  शिविर  का समापन  हुआ।