एक्शन टेसा ने टेसा सलाम' के साथ मनाया कारपेंटर्स मेगा मीट

 

लखनऊ, उजाला सिटी न्यूज। एक्शन टेसा भारत में एमडीएफ, एचडीएचएमआर, बॉईलो एवं पार्टीकल बोर्ड जैसे इंजीनियर्स पैनल उत्पादो का सबसे बड़ा निर्माता और लकडी , प्लाई उद्योग 'में अग्रणीय कंपनी है।

एक्शन टेसा ने देशव्यापी उत्सवों की एक श्रंखला के साथ गर्व से 'मेगा कारपेंटर्स मीटिंग का आयोजन लखनऊ में किया। आयोजन में कंपनी के जीएम मनोज उपाध्याय, डीजीएम अमिताभ घोषाल, बीडीएम शैलेन्द्र सिंह, ईस्ट यूपी के समस्त सेल्स प्रतिनिधी एवं लखनऊ जिला के डिस्ट्रीब्यूटर्स उपस्थित थे. सभी ने कारपेंटर्स भाईयों का स्वागत किया. मनोज उपाध्याय जी एवं अमिताभ घोषाल जी ने आयोजन का संचालन करते हुए कहा कि ऐक्शन टेसा कारपेंटर्स के अमूल्य योगदान को मान्यता देने के लिये समर्पित है, जिनकी कारीगरी देशभर के अनगिनत घरों एवं व्यवसायों में सुंदरता एवं कार्यक्षमता लाती है।

 

इस मेगा मीट कार्यक्रम के आयोजन के माध्यम से एक्शन टेसा ने इस कार्यक्रम में उपस्थित कारपेंटर्स की कारीगरी को मान्यता देने के साथ साथ उन्हे उभरती तकनिको और नवाचारी डिझाईन तकनिको के बारे में जानने का एक मंच प्रदान किया. यह पहल एक्शन टेसा के ब्रांड दर्शन KOI NAHI AISA के अनुरुप है, जो अतुलनिय गुणवत्ता और उत्कृष्टता पर जोर देता है। पिछले एक दशक से कंपनी इन आयोजनो के माध्यम से कारपेंटर्स के साथ निकटता के साथ काम कर रही है, उन्हे मुल्यवान जानकारी और प्रक्षिकक्षण प्रदान कर रही है जिससे ब्रांड और लकडी के कामकाज उद्योग के साथ उनका संबंध और भी मजबूत हो रहा है।

एक्शन टेसा के प्रबंध निर्देशक अजय अग्रवाल जी ने इस अवसर पर व्हीडीयों मॅसेज द्वारा कारपेंटर्स के प्रति अपनी गहरी प्रशंसा व्यक्त करते हुये कहा कि कारपेंटर्, इंजीनियर्स लकड़ी उद्योग की नींव है, उनकी कुशलता एवं रचनात्मकता के प्रति आभार व्यक्त किया। टेसा सलाम का अर्थ सम्मान की अभिव्यक्ति है, टेसा सलाम पहल का उद्देश्य कार्पेंटर्स की स्थिति को ऊंचा उठाना है और उनके परिश्रम और कारीगरी को पहचान दिलाना है, जिससे उद्योग में उनकी भूमिका और अधिक स्पष्ट और मूल्यवान हो सके ।