उजाला सिटी न्यूज़
उत्तर प्रदेश
लखनऊ
11/03/2025
सनातन द्रोही नराधमों को दंडित करने के लिए जिलाधिकारी लखनऊ को सौंपा गया ज्ञापन
धर्मो रक्षति रक्षित:
लखनऊ,उजाला सिटी न्यूज़ । अखिल भारतीय साहित्य परिषद, लखनऊ महानगर, लखनऊ दक्षिण,अवध प्रांत द्वारा महाकुंभ पर्व पर घृणित ट्वीट और टिप्पणी के द्वारा सनातन धर्म के महापर्व को अपमानित करने का जो दुष्ट मानसिक विचारों के लोग कर रहे हैं। ऐसे कृत्य करने वाले सनातन द्रोही नराधमों को दंडित करने के लिए अनुरोध सहित महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन आज डीएम लखनऊ को सौपा गया।
डेलिगेशन का नेतृत्व राष्ट्रीय पदाधिकारी डा पवन पुत्र बादल राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री अखिल भारतीय साहित्य परिषद द्वारा किया गया। साथ में अध्यक्ष लखनऊ महानगर श्री निर्भय नारायण गुप्त, अध्यक्ष लखनऊ दक्षिण विभागाध्यक्ष आई टी कालेज हिंदी विभाग प्रोफेसर नीतू शर्मा, महामंत्री डा ममता पंकज, संयुक्त मंत्री इंजीनीयर श्री राजीव वर्मा वत्सल तथा अन्य सहयोगी जन तथा पदाधिकारी गण उपस्थित रहे। उक्त ज्ञापन मे३००० से अधिक सम्वैचारिक नागरिकों, प्रबुद्ध जन द्वारा हस्ताक्षरित एवं समर्थन प्राप्त है। इस ज्ञापन देने का निर्णय अखिल भारतीय साहित्य परिषद के केन्द्रीय न्यास द्वारा लिया गया है तथा पूरे देश की प्रदेश, प्रांत और जिला इकाइयों द्वारा महामहिम राष्ट्रपति को दिये जाने हेतु लिया गया है।