एकमा में आयोजित किया गया सामुहिक दावत-ए-इफ्तार

इफ्तार पार्टी में हिंदू-मुस्लिम एकता की दिखीं झलक 
 
भदोही, उजाला सिटी न्यूज़ । नगर के मर्यादपट्टी में स्थित कालीन भवन के एकमा सभागार में अखिल भारतीय कालीन निर्माता संघ (एकमा) द्वारा शुक्रवार को सामुहिक दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया गया। जिसमें हिंदू-मुस्लिम एकता की झलक दिखीं। काफी संख्या में लोग शामिल हुए। नमाज के बाद मुल्क की तरक्की व कारोबार में खैरोबरकत की दुआएं मांगी गई।
 
इस दौरान सामुहिक रोजा इफ्तार पार्टी में हिंदू-मुस्लिम दोनों समुदाय के कालीन निर्यातकों ने शिरकत की। सभी लोग इफ्तार के लिए एक ही दस्तरख्वान पर बैठकर मगरिब की अजान का इंतजार करते रहे।‌ मगरिब की अजान होने के बाद रोजेदारों ने खजूर खाकर और पानी पीकर रोजा खोला। रोजेदारों के साथ ही हिंदू भाइयों ने भी इफ्तार किया। वहीं पर मगरिब की नमाज अदा की गई। उसके बाद दोनों हाथों को बारगाह-ए-परवरदिगार में फैलाकर मुल्क की तरक्की व अमन-चैन कायम रखने के साथ ही साथ कालीन कारोबार में खैरोबरकत की दुआएं मांगी गई। इस दौरान मानद सचिव पीयूष बरनवाल ने बताया कि प्रतिवर्ष एकमा द्वारा रमजान के महीने में सामुहिक रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन करने की परंपरा चली आ रही है। उसी परंपरा के अनुसार इस वर्ष भी सामुहिक रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया है।
इस मौके पर हाजी शौकत अली अंसारी, वासिफ अंसारी, जयप्रकाश गुप्ता, इम्तियाज अहमद, उमेश गुप्ता मुन्ना, एजाज अंसारी, हाजी इश्तियाक खां अच्छू, शमीम अंसारी, उमेश शुक्ला, हाजी सत्तार अंसारी प्रकाश चंद्र जायसवाल, आरके बोथरा, शाहकार अंसारी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।
 
रिपोर्ट।।केके उपाध्याय