उजाला सिटी न्यूज़
उत्तर प्रदेश
लखनऊ
25/03/2025
गीता पल्ली वार्ड में पानी की समस्या का हल, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने किया डीप बोरिंग का उद्घाटन
लखनऊ,उजाल सिटी न्यूज़। गीता पल्ली वार्ड के लोगों को आखिरकार पेयजल संकट से राहत मिल गई। पकरी पुल के ढाल के पास नई डीप बोरिंग कराई गई है, जिससे अब इलाके में स्वच्छ और निरंतर पानी की आपूर्ति होगी। इस महत्वपूर्ण परियोजना का उद्घाटन प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री बृजेश पाठक जी ने किया।
स्थानीय नेताओं और नागरिकों की मौजूदगी
इस मौके पर पूर्व एमएलसी श्री अरविंद त्रिपाठी, भाजपा महानगर अध्यक्ष श्री आनंद द्विवेदी, क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती रिचा आदर्श मिश्रा, वरिष्ठ समाजसेवी श्री शिवशंकर अवस्थी सहित कई जनप्रतिनिधि और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।
माननीय महापौर के निर्देशन में हुआ काम
यह परियोजना माननीय महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल जी के निर्देशन में 15वें वित्त आयोग से स्वीकृत धनराशि से पूरी की गई। इसमें नगर आयुक्त श्री इंद्रजीत सिंह, अपर नगर आयुक्त श्री ललित कुमार, जलकल विभाग के महाप्रबंधक श्री कुलदीप सिंह की अहम भूमिका रही।
डिप्टी सीएम ने सराहा प्रयास
उद्घाटन के दौरान डिप्टी सीएम श्री बृजेश पाठक ने कहा,
"सरकार जनता को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है, और यह डीप बोरिंग इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे क्षेत्रवासियों को पानी की समस्या से राहत मिलेगी।"
उन्होंने जलकल विभाग के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल लोगों के जीवन को बेहतर बनाने में सहायक होगी।
जनता ने जताया आभार
इस परियोजना को सफल बनाने में जलकल विभाग के प्रभारी अधिशासी अभियंता श्री सचिन सिंह यादव और उनकी टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। स्थानीय लोगों ने नगर निगम और जलकल विभाग का आभार व्यक्त किया और इसे वार्ड के लिए बड़ी उपलब्धि बताया।
अब गीता पल्ली वार्ड के निवासियों को पेयजल संकट का सामना नहीं करना पड़ेगा और उन्हें साफ पानी की निरंतर आपूर्ति मिलती रहेगी।