उजाला सिटी न्यूज़
उत्तर प्रदेश
भदोही
13/10/2025
रिपोर्टर : के के उपाध्यय
भदोही ज्ञानपुर,उजाला सिटी। जिलाधिकारी शैलेष कुमार के निर्देश तथा आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तर प्रदेश, लखनऊ के आदेशानुसार जिले में मेडिकल स्टोर्स पर औषधियों की जाँच का किया गया। जिला औषधि निरीक्षक कुमार सौमित्र ने सोमवार को निजी क्लीनिक जीवनदीप हास्पिटल, अंकाक्षा हास्पिटल तथा मनव्या चाइल्ड केयर हास्पिटल में स्थित मेडिकल स्टोर्स का सघन निरीक्षण किया । निरीक्षण में प्रतिबंधित कोल्ड्रिफ सिरप नहीं पाया गया। निरीक्षण के दौरान ब'चों की खांसी और अन्य दवाईयों के पाँच नमूने विशेष जाँच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए । जिलाधिकारी ने जिले के सभी औषधि विक्रेताओं को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि कोल्ड्रिफ सिरप या एम,एस श्रीसन फामाज़्स्युटिकल द्वारा निर्मित कोई भी औषधि यदि भंडारित हो, तो उसका विक्रय तुरंत रोकें और औषधि निरीक्षक को इसकी सूचना दें। निदेर्शों का पालन नहीं करने पर संबंधित औषधि विक्रेता के विरुद्ध औषधि एवं सौन्दर्य प्रसाधन अधिनियम, 1940 के तहत कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि इस तरह के सघन निरीक्षण की प्रक्रिया जिले के सभी मेडिकल स्टोर्स में नियमित रूप से जारी रहेगी, ताकि लोगों को सुरक्षित और प्रमाणित औषधियाँ उपलब्ध हो सकें।
49वें कालीन मेले के तीसरे दिन सहकारिता मंत्री ने उद्यमियों से किया संवाद
भदोही ज्ञानपुर। 11 अक्टूबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा उद्घाटन किए गए 49वें अंतर्राष्ट्रीय कालीन मेले का सोमवार को तीसरा दिन था। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के सहकारिता मंत्री जे.पी.एस. राठौर ने मेले का दौरा किया और कालीन उद्योग के उद्यमियों, शिल्पकारों और व्यापारियों से संवाद कर उद्योग की वर्तमान स्थिति, चुनौतियां और भविष्य की संभावनाओं पर गहन विचार साझा किए। मंत्री ने उद्योग को मिलने वाले लाभ, वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट योजना के तहत व्यापारियों को मिलने वाले समर्थन और विश्वभर में निर्यात हो रही भारतीय कालीनों की सफलता पर विशेष ध्यान दिया। उन्होंने उद्यमियों को अपनी कलात्मकता और व्यावसायिक कौशल को और विकसित करने के लिए प्रेरित किया। मेले में उपस्थित शिल्पकारों और व्यापारियों ने अपने उत्कृष्ट हस्तशिल्प कालीनों का प्रदर्शन किया, जिससे भदोही की कालीन कला को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान मिली। आयोजकों ने बताया कि यह मेला न केवल उद्योग और जी व्यापार के लिए अवसर प्रदान करता है, बल्कि हुनर, रोजगार सृजन और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम है