उजाला सिटी न्यूज़
उत्तर प्रदेश
लखनऊ
05/03/2025
लखनऊ,उजाला सिटी न्यूज़। राजधानी लखनऊ के थाना चौक मशहूर दरिया वाली मस्जिद स्थित निकट बड़ा ईमाम्बाड़ा को लेकर शिशिर चतुर्वेदी द्वारा दिए गए बयान से शिया समुदाय में आक्रोश
शिशिर चतुर्वेदी द्वारा साम्प्रदायिक सदभाव एवं माहौल बिगाड़ने पर राष्ट्रीय लोकदल प्रवक्ता आमिर साबरी ने कहा कि शिशिर चतुर्वेदी हर जगह अराजकता फ़ैलाता फिरता हैं,प्रशासन इसके खिलाफ़ कार्यवाई क्यों नहीं करता।
श्री साबरी ने कहा कि पवित्र रमज़ान का महीना और यह व्यक्ति माहौल खराब करना चाहता है।
माननीय मुख्यमंत्री योगी जी संज्ञान लेते हुए इसके विरुद्ध कार्यवाई करें जिससे लखनऊ की तहज़ीब एवं गंगा जमुनी संस्कृति छिन्न भिन्न ना हो।
श्री साबरी ने कहा शिशिर चतुर्वेदी का काम ही अराजकता फैलाना है जबकि मुख्यमंत्री द्वारा स्पष्ट किया गया है कि अराजकता बर्दाश्त नहीं की जायगी,
आखिर क्या कारण है जो प्रशासन इसके विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं करता।
क्या प्रशासन लखनऊ में साम्प्रदायिक माहौले खराब करने का ताना बाना बुन रहा है आखिर क्यों प्रशासन इसको छूट दिए है??