इंडिया कार्पेट एक्सपो-2025 का आयोजन 11 अक्टूबर से: कुलदीप राज वाटल

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे कालीन मेले का उद्घाटन
 
67 देशों से 442 आयातकों द्वारा कराया गया है फेयर के लिए रजिस्ट्रेशन
 
 
भदोही,उजाला सिटी। कालीन निर्यात संवर्धन परिषद (सीईपीसी) द्वारा 11 से 14 अक्टूबर तक इंडिया कार्पेट एक्सपो-2025 के 49वें संस्करण का आयोजन किया जाएगा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस मेले का उद्घाटन करेंगे। उक्त बातें सीईपीसी अध्यक्ष कुलदीप राज वाटल ने गुरुवार को कार्पेट एक्सपो मार्ट में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहीं।
इस दौरान सीईपीसी चेयरमैन ने बताया कि इस एक्सपो का मुख्य उद्देश्य भारतीय हस्तनिर्मित कालीनों और अन्य फर्श कवरिंग की सांस्कृतिक विरासत तथा बुनाई कौशल को बढ़ावा देना है। यह आयोजन विदेशी कालीन खरीदारों को आकर्षित करने के लिए किया जाता है। श्री वाटल ने जानकारी दी कि इस बार 67 देशों के 442 आयातकों ने मेले में शामिल होने के लिए पंजीकरण कराया है। इनमें से 204 आयातकों को सीईपीसी द्वारा विशेष सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। इसके अतिरिक्त 150 प्रदर्शक अपने स्टालों पर विभिन्न उत्पादों का प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि अमेरिकी टैरिफ के कारण कालीन उद्योग वर्तमान में संकट के दौर से गुजर रहा है। इसके बावजूद अमेरिका से 44 आयातक इस मेले में भाग लेने आ रहे हैं। परिषद उन देशों से खरीदारों को आकर्षित करने का प्रयास कर रही है जिनके साथ भारत का मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) है। ताकि नए बाजार खोले जा सकें। इंडिया कार्पेट एक्सपो को अंतर्राष्ट्रीय कालीन खरीदारों, एजेंटों, आर्किटेक्ट्स और भारतीय निर्माताओं-निर्यातकों के लिए दीर्घकालिक व्यापार संबंध स्थापित करने का एक आदर्श मंच माना जाता है। यह एशिया के सबसे बड़े हस्तनिर्मित कालीन मेलों में से एक है। यह मेला विदेशी खरीदारों को एक ही छत के नीचे बेहतरीन हस्तनिर्मित कालीन, गलीचे और अन्य फर्श कवरिंग देखने का अनूठा अवसर प्रदान करता है। भारत की अद्वितीय क्षमता, जो कालीन खरीदारों की आवश्यकताओं के अनुसार किसी भी प्रकार के डिज़ाइन, रंग, गुणवत्ता और आकार को अपना सकती है, ने इसे अंतर्राष्ट्रीय बाजार में एक प्रमुख नाम बना दिया है। श्री वाटल ने बताया कि 11 अक्टूबर को सुबह 11:30 बजे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक्सपो का विधिवत उद्घाटन करने की सहमति दे दी है।