जनसंचार के विद्यार्थियों के लिए कार्यशाला आयोजित

लखनऊ,उजाला सिटी न्यूज़। मंगवार को राजकीय पालीटेक्निक लखनऊ के जनसंचार विभाग के विद्यार्थियों के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों को अखबार तैयार करने के लिए लेआउट डिजाइन का प्रशिक्षण देने के लिए वरिष्ठ पत्रकार धीरज शुक्ला को आमंत्रित किया गया था। 
कार्यशाला के समन्वयक एवं व्याख्याता डॉ0 बृजेन्द्र कुमार वर्मा ने बताया कि विद्यार्थियों के व्यवहारिक ज्ञान एवं अनुभव को ध्यान में रखते हुए कार्यशाला का आयोजन किया गया है। श्री शुक्ला ने छात्रों को लेआउट की बारीकियाँ बताते हुए अखबार का पेज डिजाइन करना सिखाया। कार्यशाला में छात्रों ने सरकार द्वारा वितरित किए गए टैब का भी भरपूर उपयोग किया। इस दौरान कार्यशाला में डॉ0 विनय कुमार और डॉ0 नीरज कुमार भी मौजूद रहे।