फत्तुपुर दरगाह स्थित राजा तालाब का 86 लाख से होगा सौंदर्यीकरण

कार्ययोजना की स्वीकृति मिलने के बाद नगर पालिका परिषद जुटी है डीपीआर बनाने में
 
सवांददाता - के के उपाध्यय 
 
भदोही,उजाला सिटी न्यूज़। नगर पालिका परिषद द्वारा नगर के वार्ड नं.9 जलालपुर उत्तरी के फत्तुपुर दरगाह मोहल्ले में स्थित राजा तालाब को छठ पूजा घाट के लिए सौंदर्यीकरण कराया जाएगा। जिसके सौंदर्यीकरण पर 86 लाख रुपए की लागत आएगी। कार्य के लिए धन की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। अब इसका डीपीआर तैयार कराया जा रहा है।
कालीन निर्यात संवर्धन परिषद (सीईपीसी) के प्रशासनिक समिति के सदस्य इम्तियाज अहमद ने डीएम से उक्त तालाब के सौंदर्यीकरण कराएं जाने की मांग की थी। डीएम के आदेश के अनुपालन में पिछले माह नगर पालिका परिषद के ईओ व जेई की मौजूदगी में राजस्व विभाग की टीम द्वारा तालाब की भूमि का सीमांकन कर लिया गया था। तालाब गाटा संख्या-436 व 443 जो कि लगभग 6 बीघा 10 दूर है। वहां पर छठ पूजा घाट के लिए सौंदर्यीकरण कराएं जाने का निर्णय लिया गया। उसके बाद इसके सौंदर्यीकरण के लिए शासन को 86 लाख रुपए की कार्ययोजना बनाकर भेजी गई थी। जिसे समिति द्वारा स्वीकृत प्रदान कर दी गई है। अब नगर पालिका परिषद द्वारा इस परियोजना का डीपीआर बनाने में लगी हुई है। ईओ धर्मराज सिंह ने सीईपीसी के सीओए सदस्य इम्तियाज अहमद के साथ आज उक्त परियोजना के निर्माण को लेकर स्थलीय निरीक्षण किया। ईओ ने बताया कि उक्त तालाब को छठ पूजा घाट के रूप में सौंदर्यीकरण किया जाएगा। जल्द ही डीपीआर बनाकर शासन को भेज दिया जाएगा और इस माह के अंत तक टेंडर भी करा लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि तालाब के चारों ओर वाकिंग के लिए इंटरलॉकिंग कराया जाएगा और बैठने के लिए सिटिंग चेयर लगाए जाएंगे। वहीं बाउंड्री वॉल पर पत्थरों को लगाकर और भी सुंदर बनाए जाने की योजना है।