उजाला सिटी न्यूज़
उत्तर प्रदेश
लखनऊ
17/01/2025
गैंगस्टर"आलोक मिश्रा को जल्द धूल चटाएंगी पुलिस
राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री के नाक के नीचे अपराध को बढ़ावा देने वाला मास्टरमाइंड गैंगस्टर आलोक मिश्रा निवासी ठाकुरगंज व उसका साथी रोहित निषाद निवासी मदेयगंज जो पूर्व में पत्रकार पर हमला कर फरार चल रहे थे. वहीं आलोक मिश्रा जो गैंगस्टर ,शातिर क़िस्म का अपराधी जो संगठित अपराध को अंजाम दे रहा था. जिसको लेकर पुलिस द्वारा फरार चल रहे दोनों अपराधियों के खिलाफ मदेयगंज पुलिस द्वारा सरगना और उसके साथी के घर नोटिस चस्पा कर हाजिर होने को लेकर फरमान जारी किया गया हैं. पुलिस ने ऐलान करते हुए कहा कि अगर भगोड़े हाजिर नहीं होते हैं ,तो पुलिस निर्धारित तिथि के बाद भगोड़े के खिलाफ इनाम जारी कर कुर्की करते हुए कार्रवाई करेगी.
पत्रकार व आम लोगों पर हमला करने वाला "गैंगस्टर आलोक मिश्रा" और उसके साथी रोहित निषाद पर पुलिस कसेगी की नकेल, भगोड़ा गैंगस्टर और उसके साथी के घर "डुगडुगी" बजाकर पुलिस ने हाजिर होने को लेकर जारी किया फरमान.
राजधानी लखनऊ में लूट, डकैती, सरेआम छेड़खानी,नकब्जानी, गिरोह बंद समूह का मास्टरमाइंड और अपराध और अपराधियों का सरगना आलोक मिश्रा जो अपने आप को शहर का माफिया और अपराध व जरायम दुनिया में अपना पैर जमाने को लेकर घटनाओं को अंजाम देने वाला गैंगस्टर के खिलाफ आज मदेयगंज और ठाकुरगंज पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा भगोड़ा के घर पहुंच कर पुलिस द्वारा डुगडुगी बजवाकर भगोड़े के घर पर नोटिस चस्पा किया गया .
लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस गैंगस्टर कें हाजिर न होने की स्थिति में लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस जल्द गैंगस्टर की कुंडली खोलकर कर सकती है बड़ी कार्रवाई.
पत्रकार को न्याय दिलाने में लखनऊ कमिश्नरी पुलिस की रही अहम भूमिका, लखनऊ कमिश्नर अमरेंद्र सिंह सेगर के निर्देशन में डीसीपी रवीना त्यागी, एडीसीपी मनीष सिंह ,एसीपी नेहा त्रिपाठी सहित मदेयगंज थाना प्रभारी राजेश सिंह व उप निरीक्षक रामदास, व मदेयगंज पुलिस की अहम भूमिका रही ,पुलिस ने कार्रवाई कर यह साबित कर दिया कि मुख्यमंत्री के आदेशों का पूरी तरह से पालन किया जाएगा और अपराध और अपराधियों के खिलाफ शिकंजा का कसा जायेगा।