उजाला सिटी न्यूज़
उत्तर प्रदेश
भदोही
02/11/2025
सेंट मैरी स्कूल और सेंट थॉमस स्कूल ज्ञानपुर विभिन्न वर्गों में रहें विजेता
भदोही,उजाला सिटी। नई बाजार स्थित सेंट मैरी स्कूल में अंतर-विद्यालयी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में सेंट मैरी स्कूल सहित जिले के छह प्रतिष्ठित विद्यालयों ने भाग लिया। जिसमें सेंट मैरी स्कूल और सेंट थॉमस स्कूल ज्ञानपुर विभिन्न वर्गों में विजेता रहे।
इस दौरान प्रतियोगिता में सेंट थॉमस स्कूल ज्ञानपुर, ग्रीन व्यू पब्लिक स्कूल भदोही, सेंट थॉमस स्कूल गोपीगंज, मदर हलीमा स्कूल भदोही और सेंट जॉंस स्कूल पचवल जैसे स्कूलों की भागीदारी रही। इसमें सब-जूनियर, जूनियर और सीनियर वर्ग में अंग्रेजी और हिंदी रचनात्मक लेखन, भाषण, एकल नृत्य, समूह नृत्य, चित्रकला और पेंसिल स्केच जैसे कई कार्यक्रम शामिल थे। मदर्स प्राइड स्कूल भदोही की प्रधानाचार्या फरहीन अंसारी, सिस्टर स्नेहल और फादर बिपिन निर्णायक मंडल में शामिल थे। सभी प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियां दीं। सब-जूनियर वर्ग में सेंट मैरी स्कूल विजेता और सेंट थॉमस स्कूल ज्ञानपुर उपविजेता रहा। जूनियर वर्ग में सेंट थॉमस स्कूल ज्ञानपुर ने जीत हासिल की। जबकि सेंट मैरी स्कूल उपविजेता रहा। सीनियर वर्ग में सेंट मैरी स्कूल विजेता बना और सेंट थॉमस स्कूल गोपीगंज उपविजेता रहा। सेंट मैरी स्कूल के प्रधानाचार्य फादर आनंद लाकरा ने सभी प्रतिभागी विद्यालयों, शिक्षकों, निर्णायकों और छात्रों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने प्रतिभागियों के प्रयासों की सराहना करते हुए छात्रों को ऐसे आयोजनों में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने बताया कि सह-पाठ्यचर्या गतिविधियां छात्रों के समग्र विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।