CMO ने किया करोड़ों का घोटाला

CMO ने किया करोड़ों का घोटाला
 
टेंडर खोलकर डेढ़ करोड़ भुगतान का मामला आया  
 
बस्ती सीएमओ  के द्वारा करोड़ों रुपए का घोटाला कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित दिशा में बैठक में उठा एक ही दिन में टेंडर खोलकर डेढ़ करोड़ भुगतान का मामला आया 
 
बस्ती - उजाला सिटी न्यूज़।   जिस तरह इन्होंने एक के बाद एक भ्रष्टाचार का बम फोड़ा उसे सुन और देख सभी फौचक्के रह गए, और कहने लगे कि जैसा नेता वैसा प्रतिनिधि, जिस बम को विपक्ष के चार विधायक मिलकर नहीं फोड़ सके, उसे इन्होंने अकेले फोड़ दिया, जबकि यह बम जनता विपक्ष के माननीयों से फोड़ने की अपेक्षा करती है। वैसे भी विपक्ष के नेताओं को विपक्ष की भूमिका निभाना ही नहीं आता, इन्हें तो बस बखरा लेना आता है। 
 
जब इन्होंने साक्ष्यों के साथ सीएमओ पर आरोप लगाते हुए यह कहा कि इन्होंने रातों रात एक करोड़ 60 लाख का बंदरबांट कर लिया, 
 
-अपने नेता एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह की तरह ऐसा दहाड़े कि सांसद, पांच विधायक और सभागार में मौजूद अधिकारी भौचक्के रह गए, कहा कि जैसा नेता वैसा प्रतिनिधि
 
-जब इन्होंने सीएमओ पर आरोप लगाते हुए यह कहा कि इन्होंने रातों रात एक करोड़ 60 लाख का बंदरबांट कर लिया, यह सुन समागार में सन्नाटा छा गया.