उजाला सिटी न्यूज़
उत्तर प्रदेश
भदोही
06/03/2025
के. के. उपाध्याय, संवाददाता ,भदोही ।
भदोही ,उजाला सिटी न्यूज़ । भदोही के नगर पंचायत सुरियावा के दुर्गागंज मार्ग पर अटल चौराहे के पास संध्याकालीन पैदल गस्त एवं एवं भ्रमण करते हुए क्षेत्राधिकारी भदोही के मौजूदगी में थाना अध्यक्ष सुरियावा पुलिस बल के साथ क्षेत्र में सौहार्द का शांति का वातावरण यथावत बना रहे आगामी त्यौहारों को देखते हुए भदोही पुलिस सतर्क व पैनी दृष्टिकोण से लोगों में सुरक्षा बनी रहे भदोही पुलिस हर चौराहे पर संध्या के समय पुलिस गश्त करती है