उजाला सिटी न्यूज़
उत्तर प्रदेश
भदोही
06/03/2025
सीतामढ़ी, भदोही,उजाला सिटी न्यूज़। जनपद के सीतामढ़ी क्षेत्र स्थित पुंज मल्टीपरपज हॉल में आज आबकारी विभाग द्वारा शराब ठेकों के आवंटन के लिए लकी ड्रा का आयोजन किया गया। इस प्रक्रिया के तहत शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित देशी, विदेशी और बीयर की दुकानों का आवंटन किया गया।
आबकारी अधिकारियों की देखरेख में संपन्न हुआ लकी ड्रा
लकी ड्रा कार्यक्रम में आबकारी विभाग के अधिकारियों और प्रशासनिक टीम की मौजूदगी में पारदर्शी तरीके से ठेकों का आवंटन किया गया। आबकारी निरीक्षक ने बताया कि इस बार भी ठेकों के आवंटन के लिए लॉटरी सिस्टम अपनाया गया, जिससे हर आवेदक को समान अवसर मिल सके।
सैकड़ों आवेदकों ने लिया भाग, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
शराब के ठेके लेने के लिए सैकड़ों लोगों ने आवेदन किया था, जिनमें से चुने गए आवेदकों के नाम लकी ड्रा के माध्यम से घोषित किए गए। लकी ड्रा की प्रक्रिया पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से पूरी की गई, ताकि कोई विवाद न हो।
आयोजन के दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी, जिससे कोई अव्यवस्था न हो। पूरे कार्यक्रम के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात रहा।
चुने गए आवेदकों को जल्द मिलेगी लाइसेंस प्रक्रिया की जानकारी
लकी ड्रा में चयनित आवेदकों को जल्द ही शराब बिक्री के लाइसेंस जारी करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। आबकारी विभाग ने सभी ठेकेदारों को निर्धारित नियमों और शर्तों के तहत संचालन करने की सख्त हिदायत दी है।
इस कार्यक्रम में आबकारी विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, पुलिस प्रशासन और भारी संख्या में आवेदक मौजूद रहे।