LCWW का बैसाखी पर जश्न-ए-बहारां ने समां बांधा

लखनऊ,उजाला सिटी न्यूज़। लखनऊ कनेक्शन वर्ल्डवाइड (LCWW) द्वारा  बैसाखी पर विशेष समारोह जश्न-ए-बहारां का भव्य आयोजन किया गया। यह संध्या बसंत के उल्लास, सांस्कृतिक विविधता और आपसी सौहार्द का प्रतीक बनी।
     कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ एडमिन अनिल शुक्ल द्वारा स्वागत भाषण से हुआ, जिन्होंने सभी उपस्थितजनों का आत्मीय स्वागत करते हुए इस उत्सवमयी संध्या का शुभारंभ किया। इसके पश्चात वरिष्ठ एडमिन शोएब कुरैशी ने LCWW के संस्थापक सुनील मिश्रा का विशेष संदेश पढ़कर सुनाया। अपने संदेश में श्री मिश्रा ने LCWW के उस उद्देश्य को दोहराया जिसके अंतर्गत यह मंच संस्कृति, रचनात्मकता और साझा मानवीय मूल्यों को एक साथ लाने का कार्य करता है।
    कार्यक्रम निदेशक पी. एस. जग्गी ने अपने संबोधन में LCWW परिवार की सराहना करते हुए कहा कि यह मंच प्रतिभा और परंपरा को एक साथ सहेजने का अद्भुत प्रयास कर रहा है।
     मुख्य अतिथि डॉ. जी. एन. खन्ना, आईपीएस (सेवानिवृत्त), पूर्व डी.आई.जी (विधि), उत्तर प्रदेश ने LCWW के कार्यों की सराहना करते हुए कहा 
कि ऐसे उत्सव हमारे साझा सांस्कृतिक विरासत और सामूहिक आनंद के प्रतीक होते हैं। यह प्रयास सांस्कृतिक सौहार्द की दिशा में अत्यंत सराहनीय है ।
इस संध्या का प्रमुख आकर्षण था गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज, लखनऊ की छात्राओं व शिक्षिकाओं द्वारा प्रस्तुत जीवंत पंजाबी सांस्कृतिक कार्यक्रम। प्रधानाचार्या श्रीमती मंजीत कौर के नेतृत्व में प्रस्तुत जोरदार गिद्धा और पारंपरिक लोकगीतों ने बैसाखी के रंग को जीवंत कर दिया। प्रमुख प्रस्तुतकर्ताओं में जसप्रीत कौर और इंदरजीत कौर शामिल रहीं।
     सम्मान एवं उपलब्धियाँ
LCWW द्वारा कुछ विशिष्ट व्यक्तित्वों को उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया ।
अनीता सुधीर 'अख्या', जिनकी पुस्तक "सशक्त दिव्यांग" का लोकार्पण राष्ट्रपति भवन में हुआ। संजीव जायसवाल, जिन्होंने बाल साहित्य के क्षेत्र में विशेष योगदान दिया । श्रीमती पूजा टंडन, जिन्हें मिसेज स्टाइल आइकन 2025 के खिताब से नवाज़ा गया। रश्मि मिश्रा, जिन्हें LCWW के प्रति समर्पण और ज़ी स्टूडियोज़ में नई भूमिका हेतु सम्मानित किया गया। इस अवसर पर LCWW परिवार ने अपने प्रिय सदस्यों पी. एस. जग्गी, राजीव सक्सेना, रश्मि मिश्रा सहित अन्य सदस्यों के जन्मदिन हर्षोल्लास से मनाए। साथ ही इला गुप्ता और डॉ. एस. के. गुप्ता को उनकी वैवाहिक वर्षगाँठ पर हार्दिक शुभकामनाएँ दी गईं।
      सांस्कृतिक संध्या में अनेक भावपूर्ण संगीत और नृत्य प्रस्तुतियों ने सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। प्रमुख प्रस्तुतकर्ताओं में अनन्या मदर, राहुल पांडे, मधुमिता रक्षित, राकेश शर्मा, अंजू यादव, राजेश सिंह पवार सहित कई अन्य कलाकार शामिल रहे। लोकगीत, युगल और एकल प्रस्तुतियाँ, और उत्साहपूर्ण समूह नृत्य पूरे समय दर्शकों का मन मोहते रहे।
    कार्यक्रम का सुंदर व उत्साहपूर्ण संचालन रश्मि मिश्रा और राहुल पांडे द्वारा किया गया, जिन्होंने पूरे आयोजन को भावनात्मक ऊष्मा और सुरुचिपूर्ण अंदाज़ से जोड़े रखा।