उजाला सिटी न्यूज़
उत्तर प्रदेश
भदोही
02/03/2025
सवांददाता - के के उपाध्यय
भदोही,उजाला सिटी न्यूज़। सुरियावा 2 मार्च 2025 रविवार को भदोही जनपद के थाना सुरियावां पर आकस्मिक परिस्थितियों के दृष्टि गत सुरक्षा और शांति व्यवस्था एवं समाज में सुरक्षित भाई मुक्त वातावरण बनाने के उद्देश्य से पुलिस महानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र मिर्जापुर पुलिस अधिक भदोही अभिमन्यु मांगलिक के के निर्देश में क्षेत्राधिकारी भदोही अशोक कुमार मिश्रा द्वारा थाना सुरियावां में दंगा नियंत्रण स्कीम का अभ्यास कराया गया इस दौरान उपस्थित थानाध्यक्ष सुरियावा अजीत कुमार श्रीवास्तव सब इंस्पेक्टर हेड कांस्टेबल कांस्टेबल द्वारा भीड़ को तीतर भीतर करने के लिए रबर बुलेट गन लाठी चार्ज आंसू गैस के गले एंटी राइट गण टियर गैस गन आज शास्त्रों के संबंध में जानकारी साझा करते हुए बलवाड़ी का अभ्यास कराया तथा पुलिसकर्मियों को दंगाइयों बलवाइयों पर अंतिम राइट गण टियर गैस गन चलाई जाने वाली सावधानियां के बारे में अवगत कराया दंगा नियंत्रण उपकरण शास्त्रों का संचालन कराया एवं जानकारी दी बलवा ड्रिल प्रशिक्षक शास्त्र में सभी पुलिसकर्मियों को बलवा दंगा होने के दौरान बलवाइयों पर पुलिस की तरफ से की जाने वाली कार्यवाही अलग-अलग टीम बनाकर प्रदर्शित कराया उन्होंने बताया कि भदोही पुलिस शांति एवं सौहार्द कानून व्यवस्थाबनाने के लिए प्रतिबद्ध है