पशु चोरी करने वाले गैंग के 3 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

थाना दुर्गागंज पुलिस टीम ने कब्जे से चोरी की भैंस को किया बरामद
 
के के उपाध्याय, संवाददाता । 
 
ज्ञानपुर,भदोह, उजाला सिटी न्यूज़ ।  थाना दुर्गागंज पुलिस टीम ने पशु चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के 3 शातिर अभियुक्तों को पुलिस कर लिया। पुलिस ने कब्जे से चोरी की भैंस को बरामद कर लिया। भैंस चोरी के उपरांत बिक्री करने के फिराक में थे।
 
सूचनाकर्ता रियाजुद्दीन निवासी आनंद डीह थाना दुर्गागंज ने थाना दुर्गागंज को 16 मार्च को सूचना दी कि दिनांक 14/15 मार्च की रात्रि में उनके घर के सामने बंधी भैंस को पशु चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है। सूचना पर तत्समय ही आरोपियों के विरुद्ध धारा 303(2) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत करते हुए चोरी गई भैंस के बरामदगी के प्रयास सहित विधिक कार्रवाई पुलिस द्वारा प्रचलित की गई। एसपी अभिमन्यु मांगलिक द्वारा पंजीकृत चोरी की घटनाओं के शीघ्र अनावरण व अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी
के लिए दिए गए निर्देश व एएसपी डॉ.तेजवीर सिंह के पर्यवेक्षण में 16 मार्च को सायं के समय थाना दुर्गागंज पुलिस टीम द्वारा पशु चोरी के संबंध में थाना स्थानीय पर पंजीकृत अभियोग धारा 303(2) बीएनएस का सफल अनावरण करते हुए पशु चोरी की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के तीन पशु चोरों.मो.सुहैल पुत्र मो.जुबैर, अल्ताफ पुत्र मकसुद व जाविद उर्फ लल्ला पुत्र नियामत निवासी ग्राम आनंद डीह थाना दुर्गागंज जनपद भदोही को शहीद बाबा मजार के पास आनंद डीह गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के निशानदेही पर सायपुर गांव थाना हंडिया जनपद प्रयागराज से चोरी की भैंस को बरामद किया गया है। पुलिस अभियुक्तों के अन्य आपराधिक घटनाओं में संलिप्तता के संबंध में जांच कर रही है।गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम में
थानाध्यक्ष मनीष द्विवेदी, वरिष्ठ उपनिरीक्षक रामनयन यादव, उपनिरीक्षक रामचन्द्र सरोज, प्रवीण कुमार यादव, कांस्टेबल रोहित कुमार गौतम व शैलेंद्र कुमार आदि शामिल रहें।