उजाला सिटी न्यूज़
उत्तर प्रदेश
लखनऊ
05/10/2024
लखनऊ,उजाला सिटी।प्राचीनता,आध्यात्मिकता ,समन्वयशीलता, सर्वांगीणता एवं सर्वधर्म सम्भाव् की विशेषताओं से युक्त भारतीय संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए ए•पी•सेन मेमोरियल गर्ल्स डिग्री कॉलेज के "अतुल प्रसाद सेन सांस्कृतिक क्लब "द्वारा नवरात्रि के पावन अवसर पर तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। भारत में नवरात्रि का त्योहार बड़े उत्साह और जोश के साथ मनाता जाता है ।आज कार्यक्रम के प्रथम दिन प्राचार्या प्रोफेसर रचना श्रीवास्तव ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया | प्राचार्या प्रो रचना श्रीवास्तव ने अपने उदबोधन में कहा कि इस क्लब का उद्देश्य छात्राओं में भारतीय संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन की भावना को बढ़ावा देना है ।इसी क्रम में सांस्कृतिक क्लब की छात्राओं द्वारा नवरात्रि के उत्सव के अंतर्गत पोस्टर प्रतियोगिता ,श्लोक प्रतियोगिता, भजन कीर्तन ,गरबा, डांडिया नृत्य आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इसी कड़ी में आज पोस्टर प्रतियोगिता(शीर्षक: नारी शक्ति स्वरूपा:-भारतीय परम्परा के संदर्भ मे)का आयोजन किया गया ।जिसमें 25 छात्राओं ने सहभाग लिया और श्लोक प्रतियोगिता में लगभग 14 छात्रों ने सहभाग लिया।सांस्कृतिक क्लब की अध्यक्ष कु• प्रियंका शर्मा ,उपाध्यक्ष कुमारी पाखी भारद्वाज इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न करने का प्रयास कर रही है। पोस्टर प्रतियोगिता की निर्णायक मंडलकी सदस्य प्रोफेसर निधि सिद्धार्थ एवं प्रोफेसर मोनिका श्रीवास्तव रही, जिन्होंने प्रथम द्वितीय और तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार के लिएअनुष्का,साक्षी,मधु,शालिनी,और इतिशा का चयन किया। श्र्लोक गायन प्रतियोगिता में निर्णायक मंडलकी सदस्य प्रोफेसर श्वेता तिवारी और प्रोफेसर माधुरी यादव ने इस प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय और तृतीय पुरस्कार हेतु मधु, मृणालिनी,शालिनी,नैन्सी ,और शानू का चयन किया। कार्यक्रम का समापन सांस्कृतिक क्लब की प्रभारी डॉक्टर ॠचा मुक्ता द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापन केसाथ किया गया। इस अवसर पर सांस्कृतिक क्लब की सदस्य डा•कीर्ति गौड़,डा•अनुपमा एवं महाविद्यालय की सभी शिक्षकों सहित लगभग 200 छात्राओं की उपस्थिति रही।