27वीं जनपदस्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का समापन

257 अंक प्राप्त कर औराई रहा प्रतियोगिता का चैंपियन, भदोही द्वितीय व ज्ञानपुर को मिला तृतीय स्थान

 

भदोही,उजाला सिटी। जिला स्टेडियम मुसीलाटपुर में चल रहे दो दिवसीय 27वीं जनपदस्तरीय खेलकूद एवं संस्कृतिक प्रतियोगिता का गुरुवार को समापन हो गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधायक औराई दीनानाथ भास्कर एवं विशिष्ट अतिथि डीआईओएस अंशुमान रहे।

इस दौरान आयोजित किए गए खेलकूद प्रतियोगिता के 50 मीटर दौड़ में दीपक प्रथम, अर्श कनौजिया द्वितीय, सागर भोजवाल तृतीय रहे। 100 मीटर में हर्ष कनौजिया प्रथम, दीपक द्वितीय और अमन पुरी तृतीय स्थान पर रहे। इसी तरह 200 मीटर की दौड़ में अमन पुरी प्रथम, शिवम यादव द्वितीय एवं दिनेश कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं 400 मीटर दौड़ में अमन पुरी प्रथम, सत्यम द्वितीय, शिवम यादव तृतीय रहे। लंबी कूद में दीपक प्रथम, गौरव पाल द्वितीय और सत्यम तृतीय रहे। खो खो प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय असनांव विजेता रहा। बालिका वर्ग में 50 मीटर दौड़ में खुशी उपाध्याय प्रथम, शिवानी द्वितीय व साक्षी तृतीय रही। 100 मीटर दौड़ में खुशी उपाध्याय प्रथम, शिवानी द्वितीय व साधना प्रजापति तृतीय रही। इसी तरह से 200 मीटर दौड़ में शिवानी प्रथम, आंचल यादव द्वितीय व मही गुप्ता तृतीय रही। 400 मीटर दौड़ में आंचल यादव प्रथम, शिवानी द्वितीय व अर्पिता तृतीय रही। ओवरऑल चैंपियन औराई 257 अंक प्राप्त कर रहा। जबकि द्वितीय 197 अंक प्राप्त कर भदोही व तृतीय ज्ञानपुर 127 अंक प्राप्त कर बना। विधायक दीनानाथ भास्कर ने विजेता बच्चों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया।

इस मौके पर जिला व्यायाम शिक्षक मनोज उपाध्याय, समरजीत यादव, दिलीप सिंह, सुधीर सिंह, धीरेंद्र यादव, अखिलेश यादव, मानिकचंद्र यादव, अरुण दुबे, डीपी चक्रवर्ती, आलोक श्रीवास्तव, अरुण यति, प्रतीक मालवीय, सूर्यकांत मौर्य, योगेंद्र बहादुर सिंह, डॉ.परविंदर यादव, शिवम श्रीवास्तव, बीआईओ मनोज कुमार सिंह, यशवंत कुमार सिंह, अशोक गुप्ता, ज्योति योगिता हेमकर अनीता देवी आदि प्रमुख रूप से मौजूद। अध्यक्षता डीआईओएस विकास चौधरी एवं संचालन बीएल पाल व जया त्रिपाठी ने किया।