आपस में मिलजुलकर बनाए अपना-अपना पर्व: पुलिस

आगामी त्योहार को लेकर हुई पीस कमेटी की बैठक
 
खम्हरियां,भदोही,उजाला  सिटी न्यूज़। होलीकोत्सव, होली, ईद उल फितर, नवरात्रि व रामनवमी आदि को सकुशल, शांतिपूर्ण
संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत स्थानीय पुलिस चौकी में पीस कमेटी की बैठक हुई। जहां पर विभिन्न समुदाय के धर्मगुरुओं, संभ्रांत व्यक्तियों व डिजिटल वालंटियर आदि से सौहार्दपूर्ण व शांतिपूर्वक त्यौहार मनाने के लिए अपील की गई।
इस दौरान चौकी प्रभारी भरत भूषण सिंह मौजूद लोगों के साथ संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना व सुझाव भी मांगे। उपस्थित लोगों से त्यौहारों को शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाए जाने की अपील की गई साथ ही बताया गया कि बिना अनुमति के किसी भी प्रकार की शोभायात्रा या धार्मिक जुलूस नहीं निकाला जाएगा। सड़क बाधित कर कोई धार्मिक आयोजन न करने की हिदायत दी गई। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन का पालन करते हुए सभी लोग आपस में मिलजुलकर आपसी सौहार्द व भाईचारे के साथ अपना-अपना त्योहार मनाएं। असामाजिक व अराजकता फैलाने वाले तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। यदि किसी व्यक्ति के संज्ञान में ऐसा कोई मामला आता है तो तुरंत अवगत कराएं। जिससे कि कोई अप्रिय घटना घटित न होने पाए।
इस मौके पर सभासद संजय मौर्य, बाबू खां अकील खां, विजय कुमार, शरद कुमार, संतोष यादव, अफसर खां आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।