अग्रशील इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड ने आश्रयम फेज-1 मे क्रिसमस कार्निवल का आयोजन किया

लखनऊ,उजाला सिटी । क्रिसमस के मौके पर आश्रयम फेज-1 में जरूरतमंद बच्चों के लिए एक सराहनीय पहल देखने को मिली। अग्रशील इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड की ओर से यहां क्रिसमस कार्निवल पिकनिक का आयोजन किया गया, जिसमें सार्थक फाउंडेशन, विशालाक्षी फाउंडेशन से जुड़े बच्चों के साथ-साथ साइट पर कार्यरत निर्माण श्रमिकों के बच्चों ने भी उत्साह के साथ भाग लिया।

 

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों के साथ त्योहार की खुशियां साझा करना और उन्हें एक सुरक्षित, खुशहाल और यादगार अनुभव देना था। आयोजन के दौरान बच्चों के लिए खेलकूद, रचनात्मक गतिविधियां, फोल्डिंग एक्टिविटी और सामूहिक खेलों का आयोजन किया गया। बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ इन गतिविधियों में हिस्सा लिया, जिससे परिसर में रौनक और उल्लास का माहौल बना रहा। इसके साथ ही बच्चों को स्नैक्स भी वितरित किए गए।

 

सर्दी के मौसम को ध्यान में रखते हुए आयोजन के दौरान जरूरतमंद परिवारों को कंबल भी बांटे गए। वहीं बच्चों की पढ़ाई और रचनात्मक सोच को बढ़ावा देने के लिए उन्हें एलसीडी राइटिंग पैड दिए गए, ताकि बच्चे खेल-खेल में सीख सकें और अपनी कल्पनाशक्ति को और बेहतर तरीके से विकसित कर सकें।

 

इस मौके पर अग्रशील इंफ्राटेक की सीईओ प्रेक्षा सिंह ने कहा, हमारा मानना है कि विकास सिर्फ इमारतों और प्रोजेक्ट तक सीमित नहीं होना चाहिए, बल्कि इसका असली मतलब समाज के हर वर्ग को साथ लेकर आगे बढ़ना है। खासकर बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाना और उन्हें बेहतर भविष्य की उम्मीद देना हमारी सामाजिक जिम्मेदारी है, और ऐसे आयोजन हमें समुदाय से और भी मजबूत रूप से जोड़ते हैं।